Apple ने किया फैन्स को खुश! iPhone 13 Series की इस खबर को सुनकर झूम उठे लोग, बोले- वाह! ये तो कमाल हो गया
Advertisement
trendingNow1983151

Apple ने किया फैन्स को खुश! iPhone 13 Series की इस खबर को सुनकर झूम उठे लोग, बोले- वाह! ये तो कमाल हो गया

अगर आप भी iPhone 13 खरीदने के इंतजार में हैं तो हमारे पास कुछ ऐसी जानकारी है जो शायद आपके काम आ सके. हम आपको बताएंगे कि iPhone 13 सीरीज किन रंगों में और किन स्टोरेज वेरीएन्ट्स में मिल सकता है. आइए जानें... 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Tom's Guide

नई दिल्ली. एप्पल फैन्स..? खुश तो बहुत होगे तुम आज! क्योंकि एप्पल के नये प्रोडक्ट्स का लॉन्च अब कुछ ही दिन दूर है. इस हफ्ते में ही एप्पल iPhone 13 सीरीज समेत कई सारे नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है. पिछले कुछ महीनों का इंतजार, उड़ती खबरें और लीक हुए फीचर्स, सभी पर जल्द ही विराम लग जाएगा. लॉन्च से चंद दिनों पहले भी iPhone 13 को लेकर खबरों का लीक होना बंद नहीं हो रहा है. हम आपको बता दें कि हाल ही में iPhone 13 सीरीज के रंगों और मेमोरी के वेरीएन्ट्स को लेकर एक नयी खबर सामने आई है. चलिए एक नजर डालते हैं...

  1. एक यूक्रेन की वेबसाइट ने iPhone 13 सीरीज पर रिलीज की खबर 
  2. 6 रंगों में मिल सकता है iPhone 13 Mini और iPhone 13  
  3. हर मॉडल आ सकता है 2 स्टोरेज वेरीएन्ट्स में
  4.  

कहां से आई ये खबर 

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की एक बेनाम वेबसाइट ने, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max किन रंगों में मिल सकते हैं और उनके स्टोरेज वेरीएन्ट्स क्या हो सकते हैं, उसके बारे में एक सूची जारी की. आइये देखें कि इनके हिसाब से iPhone 13 के मॉडल्स के रंग और स्टोरेज फीचर्स क्या हो सकते हैं. 

iPhone 13 Mini और iPhone 13 

iPhone 13 Mini के रंगों की बात करें तो iPhone 12 Mini की तरह इसे भी कुल छह रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. प्रोडक्ट (RED) के साथ इसे ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है. स्टोरेज की बात करें तो एप्पल अपने इस मॉडल को दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स में लॉन्च कर सकता है, एक 128GB और दूसरा 256GB. 

iPhone 13 भी iPhone 13 Mini की ही तरह छह रंगों और दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स में उपलब्ध हो सकता है. खबरों की मानें तो इस बार एप्पल ने 64GB वाले मॉडल को अपनी लिस्ट से बिल्कुल गायब कर दिया है. 

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 

यूक्रेन की वेबसाइट के हिसाब से iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, दोनों को ही ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रान्ज, इन चार रंगों में ग्राहक खरीद सकेंगे. स्टोरेज की बात करें तो iPhone 13 Pro 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आएगा और iPhone 13 Pro Max के दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स 256GB और 512GB के होंगे. यहां भी, लीक हुई खबरों के विपरीत 1TB की मेमोरी वाले वर्जन का कोई जिक्र नहीं है. 

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज का ढांचा छोटा होगा, बैटरी बड़ी होंगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी बेहतर होगा. साथ ही, ये फोन्स A15 के दमदार प्रोसेसर पर काम करेंगे. खैर, कुछ ही दिनों में इन फोन्स के सभी फीचर्स पर से पर्दा हट जाएगा और आधिकारिक रूप से सारी जानकारी सामने आ जाएगी.

Trending news