iPhone Repair State Feature: Apple ने iOS 17.5 अपडेट में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसका नाम "Repair State" फीचर है. ये फीचर आपके फोन को रिपेयर कराते समय भी सुरक्षित रखने में मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Apple New Feature: अगर आपका iPhone खराब हो गया है और उसे रिपेयर करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Apple ने iOS 17.5 अपडेट में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसका नाम "Repair State" फीचर है. ये फीचर आपके फोन को रिपेयर कराते समय भी सुरक्षित रखने में मदद करेगा. आइए आपको बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है.
Repair State फीचर क्या है?
Repair State एक नया तरीका है. इसे इस्तेमाल करने से जब आपका फोन रिपेयरिंग के लिए दुकान पर होता है, तब भी उसमें Find My और Activation Lock जैसी एंटी-थेफ्ट चीजें चालू रहेंगी. पहले जब आप फोन रिपेयर करवाने देते थे, तो Find My को बंद करना होता था.
Repair State क्यों जरूरी है?
पहले जब Find My को बंद करना होता था, तो थोड़ी दिक्कत होती थी. Find My को बंद करने के लिए एक घंटे का इंतजार करना पड़ता था. कई बार लोग Apple Store पर पहुंच जाते थे, तब उन्हें याद आता था कि उन्होंने Find My बंद नहीं किया है. Repair State फीचर इसी समस्या को दूर करता है. अब आप फोन रिपेयर कराते वक्त भी Find My फीचर को चालू रख सकते हैं.
Repair State कैसे चालू करें?
Repair State फीचर को चालू करने के लिए आपको सिर्फ ये बताना है कि आपका फोन असल में रिपेयर के लिए जा रहा है. इसके लिए आपको अपनी Apple ID और पासवर्ड डालनी होगी. इतना करने के बाद भी आप Find My ऐप से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. Repair State चालू होने पर Find My ऐप में आपका फोन "Ready for Repair" दिखाएगा.
Repair State के फायदे
Repair State फीचर iPhone यूजर्स के लिए कई फायदे लेकर आया है. इस फीचर की मदद से आईफोन रिपेयर कराते वक्त भी आपका फोन चोरी होने से बचा रहेगा. आप आईफोन को रिपेयर कराते वक्त भी ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही अब आपको Find My फीचर को बंद करने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी, इससे आपका समय भी बचेगा.