Apple WWDC 2021: iOS 15 के साथ ये फीचर्स हुए लॉन्च, FaceTime में भी हुआ बदलाव
Advertisement
trendingNow1916003

Apple WWDC 2021: iOS 15 के साथ ये फीचर्स हुए लॉन्च, FaceTime में भी हुआ बदलाव

Apple ने अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 जून 7 को आयोजित किया है, जो कि 11 जून तक चलेगा. Apple ने iOS 15 का ऐलान कर दिया है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने FaceTime को वेब के लिए भी लाने का ऐलान कर दिया है.

Apple WWDC 2021: iOS 15 के साथ ये फीचर्स हुए लॉन्च, FaceTime में भी हुआ बदलाव

नई दिल्ली: Apple ने अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 जून 7 को आयोजित किया है, जो कि 11 जून तक चलेगा. Apple ने iOS 15 का ऐलान कर दिया है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने FaceTime को वेब के लिए भी लाने का ऐलान कर दिया है. iOS 15 में नए फीचर्स के साथ डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं. कपंनी अपने IOS में फेसटाइम को जूम-जैसे वीडियो कॉलिंग सर्विस की तरह ही बदल रही है. इसमें जूम की तरह ही शेड्यूल्ड कॉल का लिंक लोगों के साथ शेयर किया जा सकेगा. 

iOS 15 में क्या होगा नया?
iOS 15 के साथ Appe SharePlay को फेसटाइम में ले आया है. अगर कोई यूजर अपने किसी फ्रेंड के साथ फेसटाइन करता है, तो वो उस वीडियो को देख सकेगा. साथ ही म्यूजिक का भी आनंद उठा सकता है. 

Shared with You सेक्शन 
यूजर्स को मैसेजेस में भी अपडेट मिल रहा है. एपल Shared with You नाम का नया सेक्शन लेकर आया है. इस सेक्शन के जरिए किसी से भी लिंक, प्लेलिस्ट और फोटो ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मेसेज पिन (Message Pin) करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ें, Samsung के इस फोन पर मिल रही 10,000 तक की छूट, जल्दी करें Offer Limited समय के लिए

Google लैंस
इस नए अपडेट में गूगल लेंस जैसा फीचर मिल रहा है. इससे कैमरा फोटो में टेक्स्ट या नंबर को पहचानने में आसानी होगी, जिसे कॉपी भी किया जा सकेगा. 7 भाषाओं के साथ इसे इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

नोटिफिकेशन में किए गए बदलाव
नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसका डिजाइन भी बदला है और अब पहले से आसान होगा. कंपनी ने इस तरह के फीचर्स वर्क लाइफ बैलेंस के लिए दिया है, , ताकि अगर आप काम न कर रहे हैं तो डिस्टर्ब न हों. 

Trending news