Trending Photos
How to activate BSNL 4G SIM card: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, Jio, और Vi ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें औसतन 15 प्रतिशत बढ़ा दी हैं. इसकी वजह से कई ग्राहक सस्ते रिचार्ज प्लान देने वाली BSNL कंपनी की तरफ जा रहे हैं. ज्यादा ग्राहक जुटाने के लिए, कंपनी देश में तेजी से अपनी 4G सेवाएं बढ़ा रही है और अगले साल 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है. साथ ही, सरकारी कंपनी ने अपने ग्राहकों को 4G और 5G वाले सिम कार्ड भी देना शुरू कर दिया है.
जो लोग BSNL का सिम लेना चाहते हैं, वे इसे बाजार से, BSNL ऑफिस से या घर पर मंगवा सकते हैं. कंपनी ने आंध्र प्रदेश में जुलाई 2024 में 2.17 लाख नए कनेक्शन जोड़कर एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. नए कनेक्शन बढ़ने से राज्य में BSNL के कुल कनेक्शन 40 लाख हो जाएंगे. BSNL के ग्राहक खुद ही अपना नया सिम एक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आप BSNL के नए ग्राहक हैं और अपना BSNL सिम एक्टिव करना चाहते हैं, तो यहां बताया गया है कि आप यह कैसे कर सकते हैं.
How to activate new BSNL SIM card
स्टेप 1: अपना BSNL सिम कार्ड मोबाइल फोन में लगाएं और फोन को फिर से चालू करें.
स्टेप 2: नेटवर्क सिग्नल आने का इंतजार करें.
स्टेप 3: जब आप फोन की स्क्रीन के ऊपर नेटवर्क सिग्नल देखें, तो फोन ऐप खोलें.
स्टेप 4: अपने फोन से 1507 नंबर पर कॉल करके अपनी पहचान की पुष्टि करें.
स्टेप 5: आपसे आपकी भाषा, पहचान और पते के बारे में पूछा जाएगा.
स्टेप 6: टेली-वेरिफिकेशन के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
स्टेप 7: प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका BSNL सिम एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 8: आपको आपके फोन के लिए खास इंटरनेट सेटिंग्स मिलेंगी.
स्टेप 9: इन सेटिंग्स को सेव करें ताकि आपका सिम कार्ड सही काम करे.
स्टेप 10: अब आप अपने सिम कार्ड से कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.