BSNL ने टेलीकॉम सेक्टर को हिलाया, Jio, Airtel और Vi को पछाड़ा, 1 महीने में बदल दिया खेल
Advertisement
trendingNow12441022

BSNL ने टेलीकॉम सेक्टर को हिलाया, Jio, Airtel और Vi को पछाड़ा, 1 महीने में बदल दिया खेल

BSNL Users in India: जुलाई महीने में Jio, Airtel और Vi जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थीं. कंपनियों के इस फैसले की लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी की थी. कई लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि अब उनके पास सिर्फ BSNL का ही ऑप्शन बचा है. 

BSNL ने टेलीकॉम सेक्टर को हिलाया, Jio, Airtel और Vi को पछाड़ा, 1 महीने में बदल दिया खेल

जुलाई महीने में Jio, Airtel और Vi जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थीं. कंपनियों के इस फैसले की लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी की थी. कई लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि अब उनके पास सिर्फ BSNL का ही ऑप्शन बचा है. कई लोग बीएसएनएल में पोर्ट करने की बात कर रहे थे. सोशल मीडिया पर #BoycottJio और #BSNL Ki Ghar Wapsi जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे. 

हकीकत आई सामने 

अब इस बात की हकीकत भी सामने आ गई है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जुलाई महीने के टेलीकॉम सेक्टर का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक जुलाई महीने में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है. जून महीने में जहां ये संख्या 120.564 करोड़ थी, वहीं जुलाई में घटकर 120.517 करोड़ रह गई.

Jio, Airtel और Vi को लगा झटका

TRAI के डेटा के मुताबिक जुलाई महीने में सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को हुआ है. कंपनी ने 16.9 लाख ग्राहक खो दिए. इसके बाद Vi ने 14.1 लाख और Jio ने 7.58 लाख ग्राहक खोए हैं. 

BSNL ने मारी बाजी

इस सबके बीच सिर्फ सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को ही फायदा हुआ है. बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके सब्सक्राइबर बेस में इजाफा हुआ है. कंपनी ने जुलाई महीने में 29.4 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसका मतलब सोशल मीडिया पर जो बातें हो रही थीं, वो काफी हद तक सही साबित हुई हैं. लोग अब BSNL की ओर रुख कर रहे हैं.

कहां-कहां दिखा असर

दरअसल, जब से अन्य कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं, तब से कई सर्किल में मोबाइल कस्टमर्स का बेस कम हुआ है. इसका असर नॉर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्व उत्तर प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में ज्यादा देखा गया है.

यह भी पढ़ें - पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI करें या IMPS? किसमें है ज्यादा फायदा, कई लोग कर देते हैं गलती

BSNL ने क्यों नहीं बढ़ाई कीमतें?

BSNL ने अभी तक अपने प्लान्स की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. इसकी एक बड़ी वजह कंपनी का नेटवर्क है. जहां Jio और Airtel की 5G सर्विस लोगों तक पहुंच चुकी है, वहीं BSNL अभी भी 3G पर अटकी हुई है. कंपनी ने कुछ इलाकों में 4G नेटवर्क लॉन्च किया है, लेकिन अभी यह देश भर में उपलब्ध नहीं है. 

यह भी पढ़ें - बारिश में भीग जाए स्मार्टफोन तो जल्द करें ये काम, बच जाएंगे आपके पैसे

लोगों ने BSNL को क्यों चुना?

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कीमतें बढ़ाने के फैसले का असर साफ तौर पर दिख रहा है. ग्राहक अब सस्ते और किफायती प्लान्स की तलाश में हैं. BSNL ने इस मौके का फायदा उठाया है और नए ग्राहकों को जोड़ा है. हालांकि, BSNL को अभी भी अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि वो बड़े खिलाड़ियों को टक्कर दे सके.

Trending news