BSNL का धमाकेदार प्लान, Heavy Discount के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का Super Dose
Advertisement
trendingNow1855792

BSNL का धमाकेदार प्लान, Heavy Discount के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का Super Dose

जानकारी के मुताबिक BSNL YuppTV के इस पैक में आपको YuppTV Premimum, ZEE5 Premium, SonlyLIV Special और  Voot का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. आप इन सभी एंटरटेनमेंट OTT ऐप्स का मजा ले सकते हैं.

BSNL का धमाकेदार प्लान, Heavy Discount के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का Super Dose

नई दिल्ली: अब आपका एंटरटेनमेंट भी अनलिमिटेड होने वाला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अब अपने OTT प्लेटफॉर्म को पॉपुलर करने के लिए एक धांसू प्लान लॉन्च किया है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस प्लान में भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

  1. BSNL का ऑफर
  2. खास डिस्काउंट के साथ मिल रहा OTT पैक
  3. जानें क्या होगा फायदा

BSNL YuppTV का शानदार ऑफर

BSNL ने अपने नए YuppTV ऐप को पॉपुलर करने के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है. BSNL के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब आपको BSNL YuppTV का सब्सक्रिप्शन 199 की बजाए 129 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा है. 

सबसे पॉपुलर OTT मिल रहे मुफ्त

जानकारी के मुताबिक BSNL YuppTV के इस पैक में आपको YuppTV Premimum, ZEE5 Premium, SonlyLIV Special और  Voot का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. आप इन सभी एंटरटेनमेंट OTT ऐप्स का मजा ले सकते हैं.

BSNL YuppTV में मिलेंगे जबर्दस्त Content

कंपनी वेबसाइट के अनुसार इस नए प्लान में यूजर्स को 300 से ज्यादा Live TV चैनल्स, 8000 से ज्यादा फिल्में, 500 से ज्यादा टीवी शो और कई वेब सीरीज देखने को मिलेंगे.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी लुभाना चाहती है. कंपनी के इस स्पेशल डिस्काउंट का फायदा शुरुआती तीन महीनों के लिए दिया जा रहा है. स्कीम खत्म होने के बाद यूजर्स को 199 रुपये प्रतिमाह देना होगा.

उल्लेखनीय है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान ला रही है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म को आप अपने घर के टीवी और मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा इसका एक्सेस आपको अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप में भी मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: अब Twitter से पैसा भी कमा सकते हैं आप, आने वाला है Super Follows Feature

BSNL यूजर्स के हिसाब से Personalized Recomendations भी देगी. यूजर्स के स्वाद के हिसाब से कंटेंट का सुझाव मिलेगा. एंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Trending news