Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा देगा BSNL का ये जबरदस्त प्लान, कम कीमत में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी
Advertisement
trendingNow12361769

Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा देगा BSNL का ये जबरदस्त प्लान, कम कीमत में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी

BSNL Prepaid Plan: हाल ही में देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. जहां प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं, वहीं बीएसएनएल आज भी अपने सस्ते टैरिफ प्लान्स के लिए जानी जाती है. 

Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा देगा BSNL का ये जबरदस्त प्लान, कम कीमत में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी

BSNL Recharge Plan: BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. हाल ही में देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. सबसे पहले Reliance Jio ने कीमते बढ़ाईं. इसके बाद Airtel और VI ने भी टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए. प्लान्स की कीमतों में बढोतरी के बाद इसकी आलोचना करने लगे और अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने की बाद कहने लगे. जहां प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं, वहीं बीएसएनएल आज भी अपने सस्ते टैरिफ प्लान्स के लिए जानी जाती है.

BSNL का 300 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 

बढ़ी हुई कीमतों से परेशान होकर लोगों ने आलेचना शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर लोग सोशल मीडिया पर Boycottjio, bsnl ki ghar vapsi जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ना बीएसएनएल के लिए संजीवनी साबित हुआ. बीएसएनएल हमेशा से अपने किफायती और सस्ते टैरिफ प्लान्स के लिए जानी जाती है. आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे धांसू प्लान के बारे में बताते हैं, जो कम कीमत में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. अगर आप कम कीमत में लॉन्ग टर्म चलने वाला प्लान चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - जियो-एयरटेल के कीमत बढ़ाने से BSNL की बल्ले-बल्ले, 15 दिन में इतने लाख लोगों ने खरीदी सिम

प्लान का प्राइस और बेनिफिट्स 

हम  BSNL के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 797 रुपये है. इसमें यूजर को 300 दिन मतलब कि करीब 10 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में पहले 60 दिन यानी कि दो महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. शुरुआती 60 दिनों के लिए 100 SMS भी मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने लॉन्च किया Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, कम कीमत में मजे ही मजे

डेटा की बात करें तो इसमें यूजर को शुरुआती 60 दिनों के लिए रोजाना 2 GB डेटा मिलता है. यानी कि यूजर को कुल 60 GB डेटा मिलता है. 60 दिनों के बाद यूजर को कॉलिंग, SMS या डेटा यूज करने पर चार्ज देना होगा. ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म के लिए सिम को एक्टिव रखने के लिए प्लान चाहते हैं. 

Trending news