Canva Down: फोटो एडिटिंग ऐप Canva आज यानी 12 नवंबर को कुछ समय से काम नहीं कर रहा है. लोगों को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. यूजर्स ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शिकायतें कर रहे हैं.
Trending Photos
Canva App Log In Isssue: पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप Canva आज यानी 12 नवंबर को कुछ समय से काम नहीं कर रहा है. लोगों को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. यूजर्स ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स अपने डिजाइन को एडिट और उन्हें डाउनलोड भी नहीं कर पा रहे हैं. दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शिकायतें कर रहे हैं.
Downdetector नाम की आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक 972 यूजर्स को Canva इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. हमने भी कैनवा ऐप को यूज करने की कोशिश की. हमें भी ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. कैनवा ऐप को लेकर यह समस्या सिर्फ भारत में सीमित नहीं है बल्कि, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत कई और देशों में यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनी ने X पर किया पोस्ट
Canva कंपनी इस समस्या को जानती है और उसे ठीक करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कब तक सब ठीक हो जाएगा या फिर ये दिक्कत क्यों आई है. कैनवा कंपनी से इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने लिखा है कि "हम इस पर काम कर रहे हैं! हमें पता है कि कुछ लोगों को Canva इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम जल्द से जल्द चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. अपडेट के लिए status.canva.com देखें. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!"
Were on it We’re aware some people are having trouble accessing Canva. Were working as quickly as we can to get things back up and running. For updates, visit https://t.co/Ba1jBJV7PP. We really appreciate your patience
Canva canva November 12 2024
यह भी पढ़ें - Reliance Jio: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है मुकेश अंबानी का ये प्लान, मिलेगा इतना डेटा की खर्च नहीं कर पाएंगे आप
यूजर्स को हो रही दिक्कतें
दोपहर 2 बजकर 57 मिनट पर सबसे ज्यादा लोगों ने शिकायत की. भारत में 78% यूजर्स को Canva की वेबसाइट चलाने में दिक्कत आई जबकि 18% को मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी हुई. 4% यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत हुई.
यह भी पढ़ें - ED के रडार पर Amazon और Flipkart के अधिकारी, कम होने का नाम नहीं ले रही दिक्कतें
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया कि वो अपने सेव किए हुए प्रोजेक्ट्स नहीं खोल पा रहे हैं और जरूरी काम करने में देरी हो रही है. डिजाइन से जुड़ा काम करने वाले लोग, बिजनेस और मार्केटिंग करने वाले इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.