ये हैं 4 सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप, लाइट वेट और स्टाइलिश डिजाइन है इनकी खासियत
Advertisement
trendingNow11725651

ये हैं 4 सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप, लाइट वेट और स्टाइलिश डिजाइन है इनकी खासियत

Notebook Laptops: स्लीक डिजाइन और लाइट वेट की वजह से नोटबुक लैपटॉप्स को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इनके काफी ऑप्शंस हैं जिनमें से हम कुछ बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं. 

ये हैं 4 सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप, लाइट वेट और स्टाइलिश डिजाइन है इनकी खासियत

Cheapest Laptops with High Performance: Notbook लैपटॉप्स को ऐसे लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं जिन्हें काम के सिलसिले में काफी ज्यादा ट्रैवेल करना पड़ता है. दरअसल ये लैपटॉप्स वजन में काफी हल्के होते हैं साथ ही साथ इनका डिजाइन काफी स्लीक रहता है जो काफी स्टाइलिश नजर आता है. नोटबुक लैपटॉप्स साधारण लैपटॉप्स की तुलना में काफी किफायती भी होते हैं, ऐसे में अगर आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इनके काफी ऑप्शंस मार्केट में मौजूद हैं लेकिन आप अगर अपने लिए बेस्ट ऑप्शन तलाशने में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो आज हम आपको मार्केट के कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले नोटबुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ACER ASPIRE 3 

ACER ASPIRE 3 लैपटॉप 8 जीबी रैम के साथ मार्केट में आता है जिसमें ग्राहकों को 14 से 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले ऑफर की जाती है जो यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस ऑफर करती है. लैपटॉप में Acer Purified Voice और Al Noise Reduction जैसी खासियतों को शामिल किया गया है जो ऑडियो एक्सपीरियंस को और ज्यादा क्रिस्टल क्लियर बनाते हैं. इसकी कीमत 37,700 रुपये है. 

HP 14S 

HP 14s की खासियतों की बात की जाए तो इसमें एडजस्टेबल स्टैंड, फिंगरप्रिंट रीडर, इंटीग्रेटेड एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस वेबकैम, क्विक चार्ज, फुल एचडी डिस्प्ले, बैकलिट कीबोर्ड जैसी तमाम खासियतें तो देखने को मिल ही जाती हैं, साथ ही साथ इसमें इसकी दमदार बैटरी केवल 45 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. ये 1.41 किलो वजनी है. ये i3 Laptop है जो एलेक्सा कनेक्टिविटी, विंडो 11 और डुअल स्पीकर के साथ आता है. इसकी कीमत रुपये है. इसकी कीमत 59,990 रुपये है. 

ASUS EEEBOOK 14 

ये एक 14.1 इंच के डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जिसमें 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है. ये एंटी ग्लेयर डिस्प्ले से लैस है जो आउटडोर में भी काम आता है. इसमें ग्राहकों को Intel Pentium N6000 प्रोसेसर ऑफर किया गया है. इसके साथ ही ये GB DDR4 RAM और 256 GB SSD के साथ आता है. इसकी कीमत 25,990 रुपये है. 

INFINIX INBOOK X1 NEO  

Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी IPS डिस्प्ले, 45W एसी एडॉप्टर के साथ 11 घंटे का बैटरी बैकअप, 256 GB स्टोरेज, 8 GB रैम और Intel Celeron Quad Core N5100 प्रोसेसर मिलता है. लैपटॉप में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसका वजन सिर्फ 1.24 किग्रा. है. इसकी कीमत 25,899  रुपये है. 

Trending news