Entry Level Smartphones: ये सस्ते स्मार्टफोन्स के तगड़े ऑप्शन हैं और हर महीने लाखों की संख्या में इनकी डिमांड आती है क्योंकि इनमें धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप होते हैं.
Trending Photos
Smartphone Under 10K: भारत में हर बजट रेंज के ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन के ऑप्शन मौजूद हैं, इनमें ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं जो अपने लिए या अपने फैमिली मेम्बर्स के लिए एंट्री लेवल का कोई स्मार्टफोन जरूर खरीदते हैं. ऐसे ही यूजर्स के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम मार्केट के सबसे तगड़े एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो ना सिर्फ बेहद ही दमदार हैं बल्कि इनका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है जो आपको इन्हें खरीदने पर मजबूर कर सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये स्मार्टफोन्स और क्या है इनकी खासियत.
REDMI A1+
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपये है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हो तो इस स्मार्टफोन में 3 GB RAM के साथ ही 32 GB ROM और 512 GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी ऑफर की गई है. स्मार्टफोन में 16.56 cm यानी (6.52 इंच) का HD+ डिस्प्ले मिल जाता है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में 8MP का रियर कैमरा, वहीं 5MP का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है. स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी ऑफर की गई है. स्मार्टफोन Mediatek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आता है.
Infinix SMART 7
इस स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये है. ये स्मार्टफोन Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4 GB RAM के साथ ही 64 GB ROM और 2 TB की एक्सपैंडेबल मेमोरी ऑफर की गई है. स्मार्टफोन में 16.76 cm यानी (6.6 इंच की) HD+ डिस्प्ले भी शामिल है. स्मार्टफोन के रियर में 13MP + AI Lens का कैमरा और फ्रिंट में 5MP कैरा ऑफर किया गया है. ये स्मार्टफोन 6000 mAh की बैटरी से लैस है.
POCO C51
POCO C51 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में Helio G36 प्रोसेसर ऑफर किया गया है, इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है. POCO C51 स्मार्टफोन में 4 GB RAM के साथ 64 GB ROM मिल जाती है और इसमें 1 TB तक कि एक्सपेंडेबल मेमोरी भी ऑफर की गई है. ये स्मार्टफोन 16.56 cm यानी (6.52 इंच) के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसके रियर में 8MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल जाता है.
SAMSUNG Galaxy F13
ये स्मार्टफोन 9,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें ग्राहकों को 4 GB RAM के साथ 64 GB ROM और 1 TB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी ऑफर की जाती है. स्मार्टफोन में 16.76 cm यानी (6.6 इंच) की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में ग्राहकों को 50MP + 5MP + 2MP का रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी के साथ ही Exynos 850 प्रोसेसर मिल जाता है.