चीनी लड़की ने ढूंढी Tesla Car की स्क्रीन में बड़ी परेशानी, वीडियो देखकर Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12319346

चीनी लड़की ने ढूंढी Tesla Car की स्क्रीन में बड़ी परेशानी, वीडियो देखकर Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेस्ला मालिक मोली ने सीधे टेस्ला के CEO एलोन मस्क को संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. जब वो गाड़ी की टचस्क्रीन पर कुछ बनाना चाहती हैं, तो पुरानी लाइन्स गायब हो जाती हैं और नई लाइन बन जाती है. उन्होंने मस्क को एरर ठीक करने को कहा है.

 

चीनी लड़की ने ढूंढी Tesla Car की स्क्रीन में बड़ी परेशानी, वीडियो देखकर Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

चीन की रहने वाली एक छोटी टेस्ला मालिक, मोली ने सीधे टेस्ला के CEO एलोन मस्क को संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस वीडियो में मोली अपनी टेस्ला कार की टचस्क्रीन में आ रही समस्या को बता रही हैं. दरअसल, जब वो गाड़ी की टचस्क्रीन पर कुछ बनाना चाहती हैं, तो पुरानी लाइन्स गायब हो जाती हैं और नई लाइन बन जाती है. साफ शब्दों में वो मिस्टर मस्क से कहती हैं कि उनकी टेस्ला की 'एरर को ठीक कर दें.'

 

 

एलन मस्क ने दिया रिएक्शन

ये वीडियो बहुत तेजी से X पर (ये वो प्लेटफॉर्म है जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) वायरल हो गया. इसे करोड़ों लोगों ने देखा और खुद टेस्ला के CEO ने भी इसपर ध्यान दिया. वीडियो के जवाब में, मस्क ने बस इतना कहा 'Sure', जिससे ऑनलाइन और भी चर्चा शुरू हो गई.

 

 

ये पोस्ट, जो X (पहले ये ट्विटर कहलाता था) पर शेयर किया गया था, बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया. इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और 16,000 लोगों ने इसे पसंद किया. कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया. कुछ लोगों के रिएक्शन ये रहे: 'ये तो बहुत बड़ी समस्या है @elonmusk इसे ठीक करो!'

 

 

एक यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क, यह बहुंत चिंता की बात है, प्लीज इसे ठीक करें.'

 

 

वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, यह कितना प्यारा वीडियो है.'

Trending news