उमस को धक्के मारकर घर से बाहर निकालेगा कूलर! बस टंकी में डाल दें ये 'टुकड़ा'
Advertisement
trendingNow12375424

उमस को धक्के मारकर घर से बाहर निकालेगा कूलर! बस टंकी में डाल दें ये 'टुकड़ा'

How To Control Humidity: बारिश आते ही लोग कूलर को पैक करके रख देते हैं. लेकिन यह उमस के दौरान भी असरदार साबित हो सकता है. बस चलाते समय टंकी में एक चीज डालने की जरूरत होती है. उसके बाद कूलर एसी जैसी ठंडी हवा फेकने लगता है और उमस को धक्के मारकर घर से बाहर भगा देता है.

उमस को धक्के मारकर घर से बाहर निकालेगा कूलर! बस टंकी में डाल दें ये 'टुकड़ा'

How To Control Humidity From Cooler: दिल्ली सहित कई राज्यों मे झमाझम बारिश हो रही है. बारिश होने से घर में उमस बढ़ जाती है. उमस से शरीर चिपचिपा सा लगता है और बहुत पसीना आता है. इससे बचने के लिए एयर कंडीशनर बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन अगर आपके पास एसी नहीं है तो कूलर से भी काम हो जाएगा. आज भी ज्यादातर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है. बारिश आते ही लोग कूलर को पैक करके रख देते हैं. लेकिन यह उमस के दौरान भी असरदार साबित हो सकता है. बस चलाते समय टंकी में एक चीज डालने की जरूरत होती है.

कूलर बन जाएगा एसी

पानी को नियमित रूप से बदलें: गर्मियों में पानी जल्दी गंदा हो जाता है. इसलिए, कूलर का पानी रोजाना बदलें.
कूलर को साफ रखें: कूलर के अंदर जमी गंदगी और कीचड़ हटाएं. इससे हवा साफ और ठंडी रहेगी.
बर्फ के टुकड़े डालें: कूलर के पानी में बर्फ के टुकड़े डालने से हवा और भी ठंडी हो जाएगी.
कूलर को सही जगह पर लगाएं: कूलर को ऐसी जगह लगाएं जहां से हवा पूरे कमरे में आसानी से पहुंच सके.
पंखे का इस्तेमाल करें: कूलर के साथ पंखा चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है.

कमरे को ठंडा रखने के अन्य उपाय:

खिड़कियां बंद रखें: दिन में जब धूप ज्यादा होती है, तो खिड़कियां बंद रखें.
पर्दे का इस्तेमाल करें: खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं.
हल्के रंगों का इस्तेमाल करें: दीवारों और फर्श को हल्के रंगों में रंगें.
पेड़-पौधे लगाएं: घर के आसपास पेड़-पौधे लगाएं.

इन चीजों का ध्यान रखें

कूलर में कोई भी केमिकल या घोल न डालें: इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है.
कूलर को नियमित रूप से सर्विस करवाएं: इससे कूलर की उम्र बढ़ेगी और यह बेहतर तरीके से काम करेगा.

Trending news