Earphones Tips: इन टिप्स को करें फॉलो तो कभी खराब नहीं होंगे आपके इयरफोन्स
Advertisement
trendingNow11155396

Earphones Tips: इन टिप्स को करें फॉलो तो कभी खराब नहीं होंगे आपके इयरफोन्स

Earphones Safety: आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने वायर्ड इयरफोन्स को खराब होने से बचा सकते हैं और लंबे समय तक उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Credit: Moneycontrol

Earphones Maintenance Tips: हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके हाथ में स्मार्टफोन न हो. स्मार्टफोन खरीदते समय आम तौर पर हमें उसके साथ कुछ ऐक्सेसरीज मिलती हैं, जिनमें चार्जर और इयरफोन्स शामिल होते हैं. ज्यादातर लोग फोन पर बात करने, गाना सुनने और वीडियोज देखने के लिए वायर्ड इयरफोन्स का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके इयरफोन्स काफी जल्दी-जल्दी खराब हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने इयरफोन्स को खराब होने से बचा सकते हैं..

इयरफोन्स के लिए खरीदें ये सामान

अपने इयरफोन्स को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले एक प्रोडक्ट खरीद लें. मार्केट में कई सारे कवर आते हैं जिन्हें आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस तरह आपके स्मार्टफोन में लगने वाले इयरफोन्स को मौसम की मार से बचाते हैं और यह खराब होने नहीं देते हैं जिसकी वजह से यह लंबे समय तक नए जैसे रह सकते हैं.

ऐसा होना चाहिए रखने का तरीका

आपके इयरफोन्स ज्यादातर मौकों पर इसलिए खराब हो जाते हैं क्योंकि आपको इन्हें रखने का तरीका ठीक नहीं होता है क्योंकि आप इन्हें सलीके से लपेटकर नहीं रखते हैं और इसी वजह से इनके वायर टूटने लगते हैं. यही कारण है कि आगे चलकर यहां पूरी तरह से खराब हो जाते हैं और ठीक से काम नहीं करते हैं. ऐसे में आप इन्हें लपेट कर ठीक से रखना ना भूलें.

इयरफोन्स को झटके से न खींचें

इयरफोन्स के वायर मजबूत जरूर होते हैं लेकिन आप अगर इनपर ज्यादा दबाव डालेंगे तो यह जल्दी टूटने लगते हैं और खराब हो जाते हैं. ऐसा जरूरी है कि जब अपने स्मार्टफोन से इयरफोन्स को हटाते हैं तो इसे बहुत ही आराम से निकालना चाहिए साथ ही साथ आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए क्योंकि यह फोन के तार लगते मजबूत है लेकिन यह होते थोड़े कमजोर हैं. ऐसे में, कभी भी इन को घसीटकर या दबाव डालकर न निकाले नहीं तो इनके टूटने का डर बना रहता है.

Trending news