एक OTP की मदद से अब आप Prepaid से Postpaid करा सकेंगे. यही नहीं नियम में Prepaid से Postpaid कंवर्ट के दौरान मोबाइल सर्विस 30 मिनट से अधिक बाधित नहीं होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रीपेड (Prepaid) से पोस्टपेड (Postpaid) करने के लिए ट्राई (TRAI) ने नई गाइडलाइंस जारी है. नए नियम में Prepaid से Postpaid करवाना अब चुटकियों का काम हो जाएगा. एक OTP की मदद से अब आप Prepaid से Postpaid करा सकेंगे. यही नहीं नियम में Prepaid से Postpaid कंवर्ट के दौरान मोबाइल सर्विस 30 मिनट से अधिक बाधित नहीं होगी. आईए जानते हैं क्या है तरीका
SMS से भेजें रिक्वेस्ट
Prepaid से Postpaid में convert कराने के लिए आपको अपने वर्तमान कनेक्शन से SMS , IVRS, वेबसाइट या अधिकृत App से Request भेजनी होगी.
आपके नंबर पर आएगा मैसेज
रिक्वेस्ट प्राप्त हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. मैसेज में लिखा होगा कि आपने Prepaid से PostPaid कंवर्ट कराने के लिए अनुरोध किया है. मैसेज में एक यूनिक ट्रांजेक्शन आईडी होगी साथ ही एक OTP भी आएगा. OTP के एक्सपायर होने की अवधि 10 मिनट होगी.
OTP से होगी Validity
OTP से Validity के बाद आपका SIM Prepaid से Postpaid में Convert हो जाएगा.
ये भी पढ़ें, WhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा है ये कमाल का फीचर
आपको बताई जाएगी कंवर्ट की जाने की तारीख
Subscriber को टेक्स्ट या IVRS के द्वारा कंवर्जन किए जाने की तारीख और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद निर्धारित समय और तारीख तक आपका Ptepaid से Postpaid कनेक्शन हो जाएगा.
सर्विस 30 मिनट से अधिक नहीं रहेगी बाधित
Ptepaid से Postpaid कंवर्जन के दौरान आपकी सर्विस 30 मिनट से अधिक बाधित नहीं रहेगी.