एप्पल के प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है. अगले महीने एप्पल iPhone 13 लॉन्च करने जा रहा है और लोगों में इसए लेकर काफी उत्साह है. ट्रेंड फोर्स की हाल ही में आई एक विशेष रिपोर्ट ने इस iPhone 13 के अंदेशीत दाम बतायाकर लोगों के इस उत्साह को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं यह रिपोर्ट क्या कहती है...
Trending Photos
नई दिल्ली. अगले महीने एप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. अपने वार्षिक ईवेन्ट में एप्पल iPhone 13 के चार मॉडल्स लॉन्च करने वाला है और आने से पहले ही इस फोन ने मार्केट में और लोगों के बीच हंगामा मचा रखा है. एप्पल ने आधिकारिक तौर पर तो ज्यादा जानकारी नहीं दी हैं पर और कई सारे सूत्र हैं जो इस फोन की कीमत, फीचर्स आदि का अनुमान लगा रहे हैं. इन लीक्ड खबरों के ज़रिए, iPhone 13 के संदर्भ में, अब और नई खबरें आई हैं. आइए जानते हैं कि वे क्या हैं...
इंडस्ट्री के विश्लेषक ट्रेंड फोर्स ने एक नई विशेष रिपोर्ट में यह कहा है कि हालांकि iPhone 13 कई मायनों में iPhone 12 से बेहतर होगा, कंपनी फिर भी इस साल इसके दामों को नहीं बढ़ाने का सोंच रही है. ट्रेंड फोर्स की रिपोर्ट ने iPhone 13 के विभिन्न मॉडल्स के अनुमानित दामों को सामने रखा है. उनके हिसाब से iPhone 13 Mini (64GB) $699 का, (128 GB) $749 का और (256GB) $849 का पड़ सकता है; iPhone 13 की कीमत के लिए उनका अंदेशा है कि (64GB) $799 का, (128 GB) $849 का और (256GB) $949 का हो सकता है; iPhone 13 Pro (64GB) $999 का, (128 GB) $1099 का और (256GB) $1299 का पड़ सकता है और iPhone 13 Pro Max (64GB) $1099 का, (128 GB) $1199 का और (256GB) $1399 में खरीदा जा सकता है.
ट्रेंड फोर्स के अनुमान आम तौर पर हमेशा सही ही होते हैं तो लोग उनकी इस रिपोर्ट पर काफी विश्वास कर रहे हैं और उनके बताए गए दामों को गंभीरता से ले रहे हैं.
iPhone 13 के दाम को लेकर एप्पल ने फिलहाल चुप्पी साधी हुई है और कंपनी से हमें कुछ भी सुनने को नहीं मिला है. हालांकि एप्पल के हाल के बयान में उन्होंने यह जरूर कहा था कि विभिन्न कारणों से इस बार iPhone 13 की सप्लाइ थोड़ी कम होगी. अब देखना यह है कि एप्पल iPhone 13 की कीमत को लेकर जल्द ही कुछ कहेगा या नहीं.