400 रुपये में घर ले आएं पानी में तैरने वाला ये 'Robot', दिखने में मछली जैसा; जानिए गजब फीचर्स
Advertisement
trendingNow11097877

400 रुपये में घर ले आएं पानी में तैरने वाला ये 'Robot', दिखने में मछली जैसा; जानिए गजब फीचर्स

आज हम आपको एक अतरंगी रोबोट के बारे में बताने जा रहे हैं जो मछली जैसा दिखता है और पानी में डालते ही ऐक्टिवेट हो जाता है. आइए जानते हैं कि इस 399 रुपये की कीमत वाले रोबोट में क्या खास है और ये कैसे काम करता है.. 
 

Fish Robot | Photo Credit: Amazon

नई दिल्ली. अगर आपके घर में भी बच्चे हैं और आप उन्हें एक दिलचस्प तोहफा देना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन है. आज हम आपको एक ऐसी रोबोट मछली के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी में ऐक्टिवेट हो जाती है. आपके घर में अगर छोटे बच्चे हैं जो एक पालतू जानवर की मांग कर रहे हैं या फिर मछलियां पालन चाहते हैं तो ये मछली वाला यह रोबोट आपके लिए पर्फेक्ट है और इसकि कीमत भी काफी कम है.

  1. 399 रुपये में घर ले आयें ये फिश रोबोट 
  2. है पूरी तरह ऑटोमैटिक 
  3. पानी में डालते ही हो जाता है ऐक्टिवेट

अपने बच्चों को करें खुश 

अगर आपके घर में छोटे बच्चे मछली या फिर किसी पालतू जानवर को पालने की जिद कर रहे हैं पर आप यह कदम नहीं उठाना चाहते हैं तो हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप इस रोबोट मछली को खरीद लें. ये रोबोट आपके बच्चों को भी खुश कर देगा और आपको एक असली जानवर या मछली भी नहीं पालनी पड़ेगी. 

मछली वाला रोबोट 

हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसी रोबोटिक मछली की, जो पानी में ऐक्टिवेट हो जाती है. पानी में डालते ही ये मछली, जो असल में एक रोबोट है, चलने लगती है और पानी से निकालते ही ये बंद हो जाती है. पानी में ये मछली जैसा दिखने वाला रोबोट बिल्कुल असली दिखता है और बच्चों को बहलाने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस रोबोट के अंदर ही एक बैटरी और एक मोटर फिट होती है जिससे ये पानी में आराम से तैरता रहता है. 

400 रुपये में ले जाएं अपने घर 

अगर आप सोच रहे हैं कि इस रोबोट को आप कैसे और कितने में खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इस रोबोट की कीमत केवल 399 रुपये है. इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से ऑर्डर करके मंगा सकते हैं. साथ ही, यह भी जान लें कि ये रोबोट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और इसमें किसी ऑन या ऑफ के बटन की जरूरत नहीं है.

Trending news