Flipkart Electronics Sale: Lenovo के धमाकेदार फीचर्स वाले Laptop पर ऐसे पाएं 39 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट
Advertisement
trendingNow11109171

Flipkart Electronics Sale: Lenovo के धमाकेदार फीचर्स वाले Laptop पर ऐसे पाएं 39 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 23 फरवरी से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (Electronics Sale) चल रही है जिसमें आपको स्मार्टवॉच, लैपटॉप और स्पीकर्स जैसे कई सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर भारी छूट दी जा रही है. आज हम Lenovo के Laptop की एक ऐसी शानदार डील की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 39,100 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है..

Lenovo Core i3 10th Gen-15IML05 Thin and Light Laptop | Photo Credit: Flipkart

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 23 फरवरी से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (Electronics Sale) चल रही है जिसमें आपको लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टवॉचेज और स्पीकर्स जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बेहद सस्ते में मिल रहे हैं. आज हम इस सेल की एक लैपटॉप डील के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको Lenovo के धमाकेदार लैपटॉप पर 39 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है. आइए इस डील के बारे में सब कुछ जानते हैं..

  1. फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल
  2. लेनोवो के लैपटॉप पर पाएं 39 हजार से ज्यादा की छूट
  3. 28 फरवरी है सेल का आखिरी दिन

Lenovo के लैपटॉप को खरीदें बेहद सस्ते में

आपको बता दें कि हम यहां Lenovo Core i3 10th Gen – 15IML05 Thin and Light Laptop की बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत 57,990 रुपये है. फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में ये लैपटॉप 19 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 38,990 रुपये में बिक रहा है. इसका पेमेंट अगर आप किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी और अगर आप आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट और मिलेगा. इस तरह बैंक ऑफर मिलाकर आपको दो हजार रुपये की छूट और मिल जाएगी जिससे लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये हो जाएगी.

लैपटॉप को ऐसे खरीदें 39 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट पर

Lenovo Core i3 10th Gen – 15IML05 Thin and Light Laptop की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत अपने पुराने लैपटॉप के बदले में इस लैपटॉप को खरीदने पर आप 18,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप किस लैपटॉप को 57,990 रुपये की जगह 18,890 रुपये में खरीद पाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि कुल मिलाकर आप इस डील में 39,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Lenovo के लैपटॉप के फीचर्स

Lenovo Core i3 10th Gen – 15IML05 Thin and Light Laptop एक बेहद पतला और हल्का लैपटॉप है जो 15.6-इंच के फूल एचडी टीएन 220nits एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है और विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डॉल्बी ऑडियो वाले स्टेरीओ स्पीकर्स के साथ इसमें आपको 9 घंटों तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी. ये लैपटॉप टचपैड, वेबकैम, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स और मल्टी-कार्ड स्लॉट जैसे कई सारे फीचर्स से लैस है.

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की ये Electronics Sale केवल 28 फरवरी तक ही जारी रहेगी.  

Trending news