फ्लिपकार्ट की फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स कार्निवल में Realme X7 और Realme X7 Pro 5G कमाल के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. आइए जानें...
Trending Photos
नई दिल्ली. इस साल मई में रियलमी ने Realme X7 और X7 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था. पिछले कुछ महीनों में इस स्मार्टफोन की काफी बिक्री हुई है और जनता इसे काफी पसंद भी कर रही है. अगर आप भी रियलमी के इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यही सही समय है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस समय स्मार्टफोन्स कार्निवल सेल चल रही है जिसमें कई स्मार्टफोन्स पर कमाल के डिस्काउंट्स और ऑफर चल रहे हैं. उन स्मार्टफोन्स में Realme X7 और X7 Pro 5G भी शामिल हैं. आइये इन पर चल रहे ऑफर पर एक नजर डालते हैं...
रियलमी X7, जो इसी साल लॉन्च हुआ है, मार्केट में 23,999 रुपये में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट के स्मार्टफोन्स कार्निवल में इस स्मार्टफोन को आप 4,699 रुपये में खरीद सकते हैं. हम आपको बताते हैं कैसे. 4 हजार रुपये के इन्स्टेन्ट डिस्काउंट के बाद रियलमी X7 की कीमत 23,999 रुपये से कम होकर 19,999 रुपये की हो जाएगी. साथ ही, इस पर अगर आप अमेरिकन एक्स्प्रेस द्वारा जारी किये गए आईसीआईसीआई बैंक, इंडसलंड बैंक, एसबीआई या फिर मोबीक्विक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पहली बार प्रयोग कर रहे हैं तो आपको अधिकतम 300 रुपये तक की छूट और मिलेगी. साथ ही, इस फोन पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी लागू किया गया है. अगर आप इन दोनों ऑफर्स का पूरी तरह लाभ उठाते हैं तो आपको कुल 19,300 रुपये की छूट मिल जाएगी और आप Realme X7 को मात्र 4,699 रुपये में घर ले जा सकेंगे.
अगर रियलमी X7 पर छूट मिल रही है तो रियलमी के इस सीरीज के दूसरे मॉडल पर भी आप काफी डिस्काउंट पा सकते हैं. रियलमी X7 प्रो 5G को अगर आप फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स कार्निवल से खरीदते हैं तो पहले तो आपको इस पर 18% यानी 6 हजार रुपये की छूट सीधे-सीधे मिल जाएगी जो इसकी कीमत 32,999 रुपये से नीचे ले आएगा 26,999 रुपये पर. अब अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा और अमेरिकन एक्स्प्रेस द्वारा जारी किये गए आईसीआईसीआई बैंक, इंडसलंड बैंक, एसबीआई या फिर मोबीक्विक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पहली बार प्रयोग करने पर अधिकतम 300 रुपये तक की छूट और मिलेगी. साथ ही, अगर आप आप इस स्मार्टफोन को अपने पुराने फोन के बदले में खरीदते हैं तो आपको 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और मिल सकता है.
Realme X7 6.4-इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और वहीं Realme X7 Pro 5G में 6.55-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. X7 डायमेंसिटी 800U SoC द्वारा संचालित है और 50W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और X7 Pro 5G डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट द्वारा संचालित है और 65W की फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है.