Flipkart TV Days: 150 रुपये से कम में ऐसे खरीदें Samsung का 32-इंच का स्मार्ट टीवी
Advertisement
trendingNow11157022

Flipkart TV Days: 150 रुपये से कम में ऐसे खरीदें Samsung का 32-इंच का स्मार्ट टीवी

Flipkart TV Days Offers: फ्लिपकार्ट पर 15 अप्रैल से एक स्मार्ट टीवी सेल, Flipkart TV Days चल रही है. इस सेल से आप सैमसंग (Samsung) के 32-इंच के स्मार्ट टीवी को 23 हजार रुपये की जगह 150 रुपये से कम में खरीद सकते हैं..

Photo Credit: Homeliness

Flipkart TV Days Samsung 32-inch Smart TV Offer: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कुछ दिनों से एक स्मार्ट टीवी सेल चल रही है जिसमें आपको हर ब्रांड और हर डिस्प्ले साइज के स्मार्ट टीवी (Smart TV) बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको सैमसंग (Samsung) का 32-इंच का स्मार्ट टीवी 22,900 रुपये की जगह केवल 149 रुपये में मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे..

Samsung के 32-इंच के स्मार्ट टीवी पर पाएं भारी छूट

Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV मार्केट में 22,900 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. फ्लिपकार्ट की सेल से इस स्मार्ट टीवी को 25% की भारी छूट के बाद 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 5% यानी 850 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. इस तरह, टीवी की कीमत कम होकर 16,149 रुपये हो जाएगी.

ऐसे खरीदें 150 रुपये से कम में

इस डील में आपको Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV पर एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अपने पुराने स्मार्ट टीवी के बदले में इस स्मार्ट टीवी को खरीदकर आप 16 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप 22,900 रुपये की कीमत वाले सैमसंग (Samsung) के इस टीवी को केवल 149 रुपये में खरीद सकते हैं.

स्मार्ट टीवी के फीचर्स

आपको बता दें कि इस डील में मिलने वाले Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV में आपको 32-इंच का एचडी रेडी एलईडी डिस्प्ले, अल्ट्रा एचडी 4K 1,366 x 768 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट मिलेगा. ये स्मार्ट टीवी 20W के साउन्ड आउटपुट के साथ आता है और टाइजेन (Tizen) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस टीवी पर आप नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और यूट्यूब (YouTube) जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.   

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट टीवी डेज सेल 19 अप्रैल तक चलेगी.  

Trending news