Smartphone हो रहा है ओवरहीट तो अपनाएं ये टिप्स, मक्खन की तरह चलेगा फोन
Advertisement
trendingNow12069440

Smartphone हो रहा है ओवरहीट तो अपनाएं ये टिप्स, मक्खन की तरह चलेगा फोन

Smartphone Overheat Issue: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कभी-कभी यह गर्म भी हो जाता है. स्मार्टफोन के गर्म होने को ओवरहीटिंग कहा जाता है. ओवरहीटिंग से स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो सकती है. अगर आपके डिवाइस भी ओवरहीट हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने हैंडसेट को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं.

smartphone overheating

How to Fix Smartphone Overheating Issue: आज के समय हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. हम अपने फोन का इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए करते हैं, जैसे कि कॉल करना, मैसेज भेजना, इंटरनेट का इस्तेमाल करना, गेम खेलना, वीडियो देखना, मूवी देखना और भी बहुत कुछ. स्मार्टफोन की मदद से लोग अपना जरूरी काम भी कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कभी-कभी यह गर्म भी हो जाता है. स्मार्टफोन के गर्म होने को ओवरहीटिंग कहा जाता है. ओवरहीटिंग से स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो सकती है. साथ ही इससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित हो सकती है. अगर आपके डिवाइस भी ओवरहीट हो रहा है तो घबराइए मत. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने हैंडसेट को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं. इससे आपका स्मार्टफोन मक्खन की तरह चलने लगेगा. 

स्मार्टफोन को ओवरहीट होने से बचाने के लिए ये टिप्स अपनाएं

1. स्मार्टफोन को ठंडी जगह पर रखें
स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के बाद उसे ठंडी जगह पर रखें. गर्म जगह पर रखने से स्मार्टफोन गर्म हो सकता है.  

2. फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल न करें
अगर आप काफी देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करन से बचें. लगातार लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से यह गर्म हो सकता है. 

3. स्मार्टफोन की ब्राइटनेस कम रखें
ब्राइटनेस ज्यादा  होने से भी स्मार्टफोन हीट कर सकता है. इसलिए स्मार्टफोन की ब्राइटनेस कम रखें. जरूरत पड़े तो बढ़ाएं लेकिन काम हो जाने के बाद कम कर दें. 

4. अनावश्यक ऐप्स को बंद रखें
बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स भी स्मार्टफोन को गर्म कर सकते हैं. अगर आपके फोन में बैकग्राउंड में कोई चल रहा है तो उसे बंद कर दें

5. अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें
स्मार्टफोन को रेगुलरली अपडेट करने से उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होता है. अगर आप फोन को अपडेट नहीं करते हैं तो ऐसा न करें. स्मार्टफोन को अपडेट करने से उसे ओवरहीटिंग से बचाने में मदद मिलती है. 

6. स्मार्टफोन को नकली चार्जर से न चार्ज करें
कई बार लोग अपने स्मार्टफोन को नकली चार्जर से चार्ज कर लेते हैं. ये ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है. अपने फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें.

7. फोन को धूप में न रखें 
अगर आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर रहे हैं तो उसे धूप में न रखें. इससे फोन गर्म हो सकता है. 

8. गर्म होने पर इस्तेमाल न करें. 
अगर आपका स्मार्टफोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसे कुछ देर के लिए उसे बंद कर दें. ठंडा होने के बाद ही उसे इस्तेमाल करें. 

Trending news