BOULT Z40 बना बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट, क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का देता है एक्सपीरियंस
Advertisement
trendingNow12119927

BOULT Z40 बना बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट, क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का देता है एक्सपीरियंस

BOULT Z40 Earbuds: BOULT जल्द ही अपना लेटेस्ट TWS Z40-Ultra मार्केट में उतारने जा रहा है जो, Z40-सीरीज़ रेंज के अतिरिक्त है, जो ब्रांड का सबसे सफल TWS रहा है. Z40-Ultra दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा, जो क्रिस्टल क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए तैयार किया गया है.

BOULT Z40 बना बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट, क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का देता है एक्सपीरियंस

BOULT Z40 Earbuds: वियरेबल ब्रांड, BOULT जल्द ही अपना लेटेस्ट TWS Z40-Ultra मार्केट में उतारने जा रहा है जो, Z40-सीरीज़ रेंज के अतिरिक्त है, जो ब्रांड का सबसे सफल TWS रहा है. Z40-Ultra दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा, जो क्रिस्टल क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए तैयार किया गया है. 

BOULT Z40 ने बनाया माइलस्टोन 

BOULT Z40 ने बनाया सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. बता दें कि पिछले साल से अब तक BOULT Z40 ने तक दस लाख से अधिक यूनिट्स बेच दी हैं. इन यूनिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इनमें एक प्रीमियम डिजाइन तो मिलता ही है, साथ ही साथ इनमें ग्राहकों को एक जोरदार फीचर्स भी मिल जाते हैं. यूजर्स रेटिंग के मामले में भी ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 4.1 की औसत रेटिंग के साथ 1,83,028 रेटिंग और 27,968 रिव्यूज के साथ आगे रहा है.

सबसे बढ़कर, BOULT Z40 को काउंटरप्वाइंट रिसर्च द्वारा विश्व स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाले TWS में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी और यह लोगों का पसंदीदा है. "BOULT का Z40 2023 में भारत में शीर्ष 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले TWS मॉडल में से एक था. ये एक एक वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस है, Z40 डिजाइन, आराम और फिट प्रदान करने के मामले में जोरदार प्रोडक्ट है. 

BOULT Z40 की खासियत 

खासियतों की बात की जाए तो इसमें कुल 60 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है जो आपको लंबे समय तक म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस देता है. आप बिना रुकावट म्यूजिक और फिल्मों का मजा ले सकते हैं. इसे 10 मिनट चार्ज करके यूजर्स को 100 मिनट का जोरदार प्लेटाइम मिल जाता है. लाइटनिंग बोल्ट टाइप-सी फास्ट चार्जिंग इसे संभव बनाती है, जिससे आपके बड्स कुछ ही समय में तैयार हो जाते हैं और आप ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इसमें ग्राहकों को ज़ेन मोड मिल जाता है जो एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन ऑफर करता है. इससे आप कॉलिंग और म्यूजिक सुनने का रुकावट के बगैर एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं.

Trending news