iPhone की बैटरी हेल्थ लगातार ड्रॉप करती हैं यूजर्स की ये गलतियां, आप भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
Advertisement
trendingNow12174749

iPhone की बैटरी हेल्थ लगातार ड्रॉप करती हैं यूजर्स की ये गलतियां, आप भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

iPhone Battery Health: आईफोन की बैटरी हेल्थ लगातार ड्रॉप हो रही है तो इसके पीछे यूजर्स की गलतियां शामिल हो सकती हैं. आपको भी इन गलतियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. 

iPhone की बैटरी हेल्थ लगातार ड्रॉप करती हैं यूजर्स की ये गलतियां, आप भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

iPhone Battery Health: अगर आपके आईफोन की बैटरी हेल्थ लगातार ड्रॉप हो रही है तो ये चिंता का विषय है. ऐसा होने से कुछ ही समय में आपका आईफोन खराब हो सकता है और ये अच्छी तरह से काम नहीं करता है, इसके बाद आपको बैटरी बदलवानी ही पड़ती है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आईफोन की बैटरी हेल्थ को दुरुस्त रखा जा सकता है. 

अपने iPhone को लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट रखें: Apple iOS अपडेट में अक्सर बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने वाले फिक्स और ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल होते हैं.

लो पावर मोड का इस्तेमाल करें: जब आपके iPhone की बैटरी कम हो, तो लो पावर मोड चालू करने से बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.

ब्राइटनेस कम करें: स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने से बैटरी लाइफ बचाने में मदद मिल सकती है.

Wi-Fi का इस्तेमाल करें: जब भी संभव हो, डेटा के बजाय Wi-Fi का उपयोग करें। डेटा का उपयोग करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है.

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें: जिन ऐप्स का आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें। बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बैटरी पावर का उपयोग कर सकते हैं.

लोकेशन सर्विसेज बंद करें: जिन ऐप्स को आपकी लोकेशन की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए लोकेशन सर्विसेज बंद कर दें.

एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें: जब आप हवाई जहाज में हों या जब आपको सिग्नल की आवश्यकता न हो, तो एयरप्लेन मोड चालू करें.

अपने iPhone को ठंडा रखें: iPhone को अत्यधिक तापमान से बचाएं। गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है और उसकी लाइफ कम कर सकती है.

अपने iPhone को चार्ज करने के लिए सही चार्जर का इस्तेमाल करें: Apple द्वारा प्रमाणित चार्जर का उपयोग करें.

बैटरी हेल्थ चेक करें: आप Settings > Battery > Battery Health में जाकर अपने iPhone की बैटरी हेल्थ देख सकते हैं.

यह भी ध्यान रखें:

अपने iPhone को रात भर चार्ज न करें.
अपने iPhone को 100% चार्ज होने तक न चार्ज करें.
अपने iPhone को 0% तक डिस्चार्ज न होने दें.
इन टिप्स का पालन करके आप अपने iPhone की बैटरी हेल्थ बनाए रख सकते हैं और उसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं.

Trending news