UBON J6 NINJA 5.0 REVIEW: क्या बजट में बेस्ट है ये ईयरबड्स
Advertisement
trendingNow12150088

UBON J6 NINJA 5.0 REVIEW: क्या बजट में बेस्ट है ये ईयरबड्स

इन ईयरबड्स की एक यूनिट हमारे पास रिव्यू के लिए आई. हमने इसको कुछ दिनों तक इस्तेमाल भी किया. आइए आपको बताते हैं हमारा इन ईयरबड्स के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा. 

UBON J6 NINJA 5.0 REVIEW: क्या बजट में बेस्ट है ये ईयरबड्स

UBON कंपनी हमेशा से अपने आप को ईयरबड्स सेगमेंट में स्थापित करने की कोशिश कर रही है और नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. इस कड़ी में ब्रांड अपना एक और ईयरबड्स मार्केट में लाया है जिसका नाम  UBON J6 NINJA 5.0 है. इन ईयरबड्स की एक यूनिट हमारे पास रिव्यू के लिए आई. हमने इसको कुछ दिनों तक इस्तेमाल भी किया. आइए आपको बताते हैं हमारा इन ईयरबड्स के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा. 

UBON J6 NINJA 5.0 Earbuds डिजाइन

सबसे पहले इस ईयरबड्स के डिजाइन की बात कर लेते हैं. इसका लुक देखने में काफी अच्छा है और देखने में काफी अच्छा लगता है. ईयरबड्स के केस को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो इसे प्रीमियम बनाता है. केस और ईयरबड्स पर लाइट्स दी गई है. केस ओपन करते ही ब्लिंक करने लगती हैं, जो इस बात का संकेत होता है कि ईयरबड्स पेयरिंग के लिए ऑन हो गया है. जब यह लाइट्स ब्लिंक करती हैं तो केस काफी अलग लगता है. केस के फ्रंट में कंपनी की ब्रांडिग मिल जाती है. ईयबड्स का केस काफी छोटा है. इसे आप आसानी से अपनी पॉकेट में रख पाएंगे. 

फीचर्स 

इन ईयरबड्स को इस्तेमाल करना काफी आसान है. आप अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस के साथ इन्हें आसानी से पेयर कर पाएंगे. हमने इन्हें अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप दोनों से कनेक्ट किया और हमें दोनों में किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं हुई. ये ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे. आप ईयरबड्स पर सिर्फ एक टैप से म्यूजिक स्टार्ट और स्टॉप कर पाएंगे या कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट कर पाएंगे. साथ ही इन ईयरबड्स में ऑटो पेयरिंग फीचर भी मिलता है. केस को खोलते ही ईयरबड्स अपने आप स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाते है. 

परफॉर्मेंस 

ये ईयरबड्स काफी लाइट वेट हैं और आसानी से कान में फिट हो जाते हैं. इन ईयरबड्स की ऑडियो क्वालिटी ठीक है. आप कम आवाज में इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. लेकिन, आवाज बढ़ाने पर साउंड की क्वालिटी पर असर पड़ता है और आपको म्यूजिक सुनने में दिक्कत हो सकती है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ज्यादा आवाज में ये ईयरबड्स उतना अच्छा परफॉर्म नहीं करते जितना कम आवाज में करते हैं. साथ ही कॉल पर बात करते आपको असुविधा हो सकती है. रिव्यू में हमने पाया कि कॉल पर बात करते समय सामने वाले व्यक्ति को हमारी आवाज सुनने में प्रॉब्लम हो रही थी. कई लोगों ने हमसे इस तरह की शिकायत की. 

बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ के मामले में ये ईयरबड्स अच्छे साबित होते हैं. इनके साथ आपको 400 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 36 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. इसका चार्जिंग केस 400 mAh की बैटरी के साथ आता है. वहीं, बड्स की बैटरी 30 mAh की है. केस को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. साथ ही केस टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

हमारा फैसला

अगर आप शांत और सॉफ्ट म्यूजिक सुनने के लिए ईयरबड्स लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन, अगर आपको ज्यादा बेस या हाई वॉल्यूम वाला म्यूजिक पसंद है तो आपको असुविधा हो सकती है. साथ ही यह फोन कॉल पर बात करते समय आपको इनकी परफॉर्मेंस औसत लग सकती है.

Trending news