अब नाले में कूदेंगे Robot! अंदर घुसकर ऐसे करेंगे गटर की सफाई, अब नहीं जाएगी मजदूरों की जान
Advertisement
trendingNow11690185

अब नाले में कूदेंगे Robot! अंदर घुसकर ऐसे करेंगे गटर की सफाई, अब नहीं जाएगी मजदूरों की जान

अब सीवर की सफाई का काम रोबोट करेगा. इस तरह, मानव जीवन को खतरे से बचाया जा सकेगा और यह अमानवीय काम भी नहीं होगा. इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हो चुकी है.

अब नाले में कूदेंगे Robot! अंदर घुसकर ऐसे करेंगे गटर की सफाई, अब नहीं जाएगी मजदूरों की जान

जब सीवर लाइन चोक होती है, तो सफाई कर्मचारियों को मेनहोल में उतरना पड़ता है. यह काम अत्यंत खतरनाक होता है और अक्सर मजदूरों को जहरीली गैस लीक होने से मौत का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, यह काम अमानवीय होता है. हालांकि, अब सीवर की सफाई का काम रोबोट करेगा. इस तरह, मानव जीवन को खतरे से बचाया जा सकेगा और यह अमानवीय काम भी नहीं होगा. इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हो चुकी है.

रोबोट कूदेंगे नाले में

दुनियाभर में सीवर और नालों की सफाई के लिए Genrobotics जैसी कंपनियों द्वारा रोबोटिंक मशीनों का उपयोग किया जाता है. इन मशीनों की मदद से सीवर लाइन चोक में जाने की जरूरत नहीं होती है और मानव जीवन को खतरे से बचाया जा सकता है. Genrobotics भी इसी कंपनी में से एक है जो रोबोटिंक मशीनों को बनाती है. इस कंपनी ने न्यू रायपुर में मेनहोल सफाई का काम शुरू कर दिया है.

न्यू रायपुर छत्तीसगढ़ की पहली सिविक बॉडी है जहां रोबोटिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ भारत का 18वां राज्य बन गया है, जहां रोबोटिंक मशीनों का उपयोग मेनहोल की सफाई के लिए किया जाता है. इस नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से, स्वच्छता कामकाज में मानवों के लिए न ही खतरा होगा और न ही अमानवीय काम होगा.

Bandicoot रोबोट एक उन्नत रोबोट है जो सीवर लाइन की सफाई करता है. इसमें एडवांस्ड सेंसर और कैमरे लगे होते हैं, जो इस रोबोट को मेनहोल की गहराई को मापने में मदद करते हैं. यह रोबोट देशभर में लगभग 300 से अधिक स्थानों पर काम कर रहा है. इसका उपयोग स्थानीय निकायों, स्वच्छता विभागों और सीवरेज बोर्ड्स द्वारा सीवर लाइन की सफाई के लिए किया जा रहा है. यह रोबोटिक समाधान मानव श्रम को कम करने और सीवर लाइन की सफाई कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करता है.

Trending news