Potato Atta Sugar and More in Rs 1: अगर आप अपने घर के लिए आटा-मैदा और सब्जियां खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप इन सभी प्रोडक्ट्स को महज एक रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..
Trending Photos
Flipkart Amazon Grocery Deals in Rs 1: बढ़ती महंगाई का असर हर किसी के घर पर दिखाई देता है. इस दौर में अगर हम आपसे कहें कि आप आटा, चीनी, मैदा और सूजी जैसे प्रोडक्ट्स को महज एक रुपये में खरीद सकते हैं तो क्या आप हमारा विश्वास करेंगे? अगर हां तो यहां जानें कैसे और अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आगे पढ़ें और डील्स के बारे में डिटेल में जानें. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि इन प्रोडक्ट्स को आप किस तरह केवल एक रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको रोज में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियां भी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगी..
अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन सभी आइटमों को एक रुपये में कहां से खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि ये डील्स अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दी जा रही हैं. ये दोनों प्लेटफॉर्म्स देश के प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां आपको हर तरह का सामान, बेहद कम कीमत में मिल जाता है. इन्हीं प्लेटफॉर्म्स से आप आटा, चीनी, सूजी और मैदा, एक-एक रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.
अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh) पर चल रहे सीमित समय वाले इस ऑफर में आपको आधा किलो का APLUS Super Saver Roasted Sooji का पैकेट केवल एक रुपये में मिल जाएगा. आपको बता दें कि वैसे आधा किलो के सूजी के पैकेट की कीमत 51 रुपये है लेकिन आपको 98 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Pillsbury Chakki Fresh Atta, जिसकी कीमत 58 रुपये प्रति किलो है, आप इसे फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से घर लेकर जा सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप ये एक किलो आटा एक रुपये में खरीदना चाहते हैं तो आपको उसके लिए एक हजार रुपये की शॉपिंग करनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके लिए एक किलो आटे की कीमत 58 रुपये की जगह 55 रुपये होगी.
फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से अगर आप DHAMPURE Sulphurless Sugar का एक किलो का पैकेट खरीदते हैं तो आप उसे एक रुपये में घर लेजर जा सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की इस डील का फायदा उठाने के लिए आपको 600 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. अगर आप 600 रुपये का खर्चा नहीं करते हैं तो आप एक किलो चीनी को 65 रुपये की जगह 30% की छूट के बाद 45 रुपये में खरीद सकेंगे.
अगर आप अपने घर के लिए मैदा लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अमेजन फ्रेश से आप 500g मैदा 52 रुपये की जगह, 98 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 1 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. अगर आप एक किलो मैदा लेते हैं, तो आपको उसके लिए केवल दो रुपये देने होंगे. इस डील में बैंक ऑफर और कैशबैक के मौके भी दिए जा रहे हैं.
आटा, मैदा, चीनी और सूजी के साथ-साथ आपको एक किलो आलू भी एक रुपये में मिल सकता है. 39 रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिलने वाली इस सब्जी को आप अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh) से 97 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद एक रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आपको अमेजन पर 10 पैसे में 100 ग्राम आलू मिल रहा है.
इस तरह की कई सारी डील्स हर दिन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑफर की जाती हैं यानी ये डेली डील्स हैं, जिनका फायदा आप 24 घंटों के अंदर ही उठा सकते हैं.