गूगल Gemini हो जाएगा और भी ज्यादा एडवांस, फटाक से एडिट होगी इमेज, नया फीचर है मजेदार
Advertisement
trendingNow12358647

गूगल Gemini हो जाएगा और भी ज्यादा एडवांस, फटाक से एडिट होगी इमेज, नया फीचर है मजेदार

Google Gemini New Feature: गूगल के AI चैटबॉट जेमिनी में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है जिसकी मदद से यूजर उसके द्वारा बनाई गई इमेज में एडिट कर पाएगा. अभी तक अगर किसी इमेज में बदलाव यानी कि एडिटिंग करना चाहते थे तो यूजर को उसे दोबारा बनाने के लिए कहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

गूगल Gemini हो जाएगा और भी ज्यादा एडवांस, फटाक से एडिट होगी इमेज, नया फीचर है मजेदार

Google Gemini Image Editing Feature: गूगल ने अपना एक AI चैटबॉट शुरू किया था, जिसे Gemini के नाम से जाना जाता है. यह काफी यूजफुल चैटबॉट है. इसकी मदद से यूजर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है. साथ ही इसकी मदद से यूजर छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखकर एआई की मदद से इमेज भी बनवा सकता है. इसे यूजर की मदद के लिए ही बनाया गया है. अब गूगल के इस AI चैटबॉट जेमिनी में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है जिसकी मदद से यूजर उसके द्वारा बनाई गई इमेज में एडिट कर पाएगा. अभी तक अगर किसी इमेज में बदलाव यानी कि एडिटिंग करना चाहते थे तो यूजर को उसे दोबारा बनाने के लिए कहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

Meta ने शुरू किया था ये फीचर 

जेमिनी चैटबॉट से इमेज बनवाने के लिए यूजर को एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन देना होता था. इसके बाद बनी हुई इमेज अगर यूजर को पसंद न आए या वह उसमें कुछ एडिटिंग कराना चाहे तो उसे इस काम के लिए जेमिनी को दोबारा प्रॉम्प्ट देना पड़ता था. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि नई इमेज चैटबॉट द्वारा पहले बनाई गई इमेज के जैसी होगी. मेटा ने पिछले हफ्ते अपने चैटबॉट में इमेज एडिटिंग का फीचर जोड़ा था और अब लगता है कि गूगल भी ऐसा ही करने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के बीटा ऐप में इस फीचर के बारे में कुछ जानकारी मिली है. 

यह भी पढ़ें - देर तक दबाने का झंझट खत्म, सिर्फ दो बार टैप करने से हो जाएगा काम, WhatsApp का ये फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज

कैसे काम करेगा ये फीचर?

इस फीचर की मदद से आप दो तरीकों से तस्वीरों में बदलाव कर पाएंगे. पहले तरीके में आपको टेक्स्ट लिखना होगा. आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं, उसे शब्दों में लिखकर आप तस्वीर में बदलाव कर पाएंगे. दूसरा तरीका यह है कि आप तस्वीर के किसी हिस्से को सर्कल कर देंगे और फिर लिखेंगे कि उस हिस्से में क्या बदलाव करना है. फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और अभी यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. गूगल को अभी इस फीचर को एक्टिव करने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे. लेकिन यह फीचर आने के बाद जेमिनी और भी ज्यादा उपयोगी हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - नहीं पडे़गी 84 दिनों तक रिचार्ज कराने की जरूरत, ये हैं Jio, Airtel, VI और BSNL के जबरदस्त प्लान

Trending news