Google ने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है. ये यूजर्स को विकल्प देता है कि अगर वह ऐप में कुछ खास फीचर्स के इस्तेमाल के बदले कंपनी के साथ अपना डेटा शेयर करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: गूगल (Google) अपने कई खास फीचर्स के लिए नए नियम लेकर आया है. इसके तहत गूगल ने जीमेल यूजर्स से कहा है कि अगर उन्होंने कंपनी के नए नियमों को स्वीकार नहीं किया, तो जी मेल (Gmail) के कई खास फीचर्स उनके लिए बंद हो जाएंगे.
गूगल (Google) ने जीमेल यूजर्स को साफ साफ वॉर्निंग दी है कि अगर यूजर्स इन नए नियमों को एक्सेप्ट नहीं करते, तो उसके खास फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डेडलाइन खत्म होने से पहले ये नए नियम स्वीकार नहीं किए जाते, तो स्मार्ट कंपोज, असिस्टेंट रिमाइंडर्स और ऑटोमैटिक ई-मेल फिल्टरिंग जैसे कुछ काम के फीचर्स ब्लॉक हो जाएंगे.
गूगल ने पहले भी कहा था कि अगर यूजर्स नए नियमों को नहीं मानते हैं, तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव के कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है.
Google ने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है. ये यूजर्स को विकल्प देता है कि अगर वह ऐप में कुछ खास फीचर्स के इस्तेमाल के बदले कंपनी के साथ अपना डेटा शेयर करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. अगर यूजर्स 25 जनवरी 2021 के बाद इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए गूगल सेटिंग्स में जाकर एक विकल्प चुनना होगा.
ये भी पढ़ें- Fake News और गलत जानकारियों के खिलाफ एक्शन में Twitter, शुरू किया फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम Birdwatch