Vodafone-Idea की जबर्दस्त पेशकश, जानिए क्या आपको मिल रहा है फायदा
Advertisement
trendingNow1835699

Vodafone-Idea की जबर्दस्त पेशकश, जानिए क्या आपको मिल रहा है फायदा

वोडाफोन-आइडिया ( Vi) के यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है. नए अवतार में आने के बाद इसके ग्राहकों को कई प्लान में डबल डेटा जैसे फायदे मिल रहे हैं. वहीं एक और यूएसपी की बात करें तो यूजर्स को डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है.

कंपनी के ये नया प्लान सुर्खियों में है....

नई दिल्ली: वोडाफोन-आइडिया ( Vi) के यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है. नए अवतार में आने के बाद इसके ग्राहकों को कई प्लान में डबल डेटा जैसे फायदे मिल रहे हैं. वहीं एक और यूएसपी की बात करें तो यूजर्स को डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है. Vi की ताजा सनसनी की बात करें तो कंपनी अपने एक प्लान में 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. ये हाई-एंड प्लान 2595 रुपये का है. कंपनी ने इस 50GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर को Vi ऐप और कंपनी की वेबसाइट में साझा किया है. 

  1. सुर्खियों में Vodafone-Idea का प्लान 
  2. हर ग्राहक को ऑफर का फायदा नहीं  
  3. फ्री में मिल रहा है 50GB ज्यादा डेटा

50GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर 

हालांकि, 50GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा सभी ग्राहकों को नहीं मिल रहा है. जिन निर्धारित ग्राहकों को ये ऑफर दिया जा रहा है, उन्हें ही यह दिख रहा है. आपको बताते चलें कि कंपनी के इस नए ऑफर को ओनलीटेक ने स्पॉट किया है. ये वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 2595 रुपये वाला प्लान हैं. ओवरआल ये लॉन्ग टर्म वैलिडिटी का वो प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसके कई फायदे हैं. कंपनी के प्लान में ग्राहकों को यहां दिन या हफ्ते नहीं बल्कि पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

 ये भी पढ़ें- FAU-G: लॉन्च हो गया नया Mobile Game,सबसे पहले हम बता रहे हैं Download Link

VIDEO

इस तरह चेक कीजिए एलिजिबिलिटी 

Vi के इस ऑफर में आपको 2595 रुपये का प्लान एक्टीवेट करवाना होगा. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. वहीं इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है. यानी प्लान में 730GB डेटा मिलता है. इस अगर 50GB एक्स्ट्रा डेटा को जोड़ दिया जाए तो प्लान में टोटल 780GB डेटा मिलता है.

ZEE5 प्रीमियम का फ्री एक्सेस

इस प्लान में ZEE5 प्रीमियम का एक्सेस पूरे 1 साल तक के लिए एकदम फ्री मिलता है. वोडाफोन के इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है. साथ ही, Vi Movies और TV का भी एक्सेस भी मिलता है.

LIVE TV 
 

Trending news