Google Pay के नए फीचर ने मचाया धमाल! एक क्लिक से फटाफट होंगे Online Payments
Advertisement
trendingNow11139143

Google Pay के नए फीचर ने मचाया धमाल! एक क्लिक से फटाफट होंगे Online Payments

Google Pay Tap to Pay: Google Pay ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिससे वो एक क्लिक में अपने ऑनलाइन पेमेंट्स को पूरा कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि ये फीचर है क्या और ये किस तरह काम करता है..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Business Insider

नई दिल्ली. Google Pay Tap to Pay: आज के दौर में हमारे लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं. इन दिनों ज्यादातर लोग अपने साथ कैश नहीं लेकर चलते हैं और हर तरह के पेमेंट्स, क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके, ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के जरिए हो जाते हैं. Paytm, Google Pay, PhonePe देश के प्रमुख ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स में से हैं. हाल ही में, Google Pay ने एक नया फीचर अनाउन्स किया है जिससे आप एक क्लिक से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. आइए इस बारे में जानते हैं.

  1. Google Pay ने जारी किया नया फीचर
  2. एक क्लिक में पूरे होंगे ऑनलाइन पेमेंट
  3. यहां जानें पूरा तरीका

Google Pay ने जारी किया नया फीचर

Google ने हाल ही में अपने ऑनलाइन पेमेंट ऐप, गूगल पे (Google Pay) के लिए एक नया फीचर जारी किया है जिसका नाम ‘टैप टू पे’ (Tap to Pay) है. Pine Laps के साथ मिलकर जारी किए गए इस फीचर से यूजर बिना क्यूआर कोड स्कैन किए या फिर यूपीआई-लिंक्ड नंबर डाले, एक क्लिक में पेमेंट को पूरा कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि ये फीचर काम कैसे करेगा.

Google Pay का ‘Tap to Pay’ फीचर

आपको शायद पता होगा कि इस Tap to Pay फीचर को आम तौर पर क्रेडिट कार्ड्स से जोड़ा जाता है. हाल ही में, इस फीचर को Google pay पर भी जारी कर दिया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये फीचर काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि पेमेंट करने के लिए अब यूजर्स को केवल अपने स्मार्टफोन को POS Terminal पर ‘टैप’ करना होगा और फिर UPI PIN को इस्तेमाल करके आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा.

आपको बता दें कि गूगल का कहना है कि इस फीचर को हर वो Google Pay यूजर इस्तेमाल कर सकता है जो UPI का इस्तेमाल करता हो और जो अपने एनएफसी-एनेबल्ड स्मार्टफोन को इस तरह के पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल करना चाहता है.  

Trending news