Google: 1 जून से खत्म हो जाएगी आपकी ये सर्विस, जान लें वरना Email सेंड या रिसीव नही कर पाएंगे
Advertisement

Google: 1 जून से खत्म हो जाएगी आपकी ये सर्विस, जान लें वरना Email सेंड या रिसीव नही कर पाएंगे

Google Photos स्टोरेज की फ्री सुविधा 1 जून से खत्म हो रही है. Google 1 जून से अपने फोटोज ऐप के लिए अनलिमिटेड फोटोज को अपलोड करने का एक्सेस नहीं देगा. नई पॉलिसी के अनुसार Gmail अकाउंट खोलने पर आपको जो 15जीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है, इसी में Google Photos की स्टोरेज भी शामिल होगी.

Google: 1 जून से खत्म हो जाएगी आपकी ये सर्विस, जान लें वरना Email सेंड या रिसीव नही कर पाएंगे

नई दिल्ली: Google Photos स्टोरेज की फ्री सुविधा 1 जून से खत्म हो रही है. Google 1 जून से अपने फोटोज ऐप के लिए अनलिमिटेड फोटोज को अपलोड करने का एक्सेस नहीं देगा. नई पॉलिसी के अनुसार Gmail अकाउंट खोलने पर आपको जो 15जीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है, इसी में Google Photos की स्टोरेज भी शामिल होगी. ऐसे में Google Photos यूजर्स कुछ बातों को ध्यान में रख अपनी तस्वीरें बचा सकते हैं. 1 जून तक नई पॉलिसी आने से पहले सारी हाई क्वालिटी पिक्चर का स्टोरेज लें. इसका मतलब है कि एक जून के पहले आप जितनी चाहें उतनी हाई क्वालिटटी Photos गूगल फोटोज में जोड़ सकते हैं. 

गूगल फोटोज में तीन तरह से फोटोज वीडियोज अपलोड किए जाते हैं. इनमें हाई क्वॉलिटी, एक्स्प्रेस क्वॉलिटी और ऑरिजनल क्वॉलिटी है. हाई क्वॉलिटी और एक्सप्रेस क्वॉलिटी अभी तक फ्री हैं. लेकिन ऑरिजनल क्वॉलिटी के लिए अभी भी पैसे देने होते हैं. कल से क्या बदलेगा? कल से आपको तीनों क्वॉलिटी के फोटोज या वीडियोज गूगल फोटोज पर अपलोड करने के लिए पैसे देने होंगे. 

अगर कल आपके अकाउंट में 15GB फुल दिखेगा तो आपको या तो अकाउंट के ईमेल्स या फोटोज डिलीट करके स्पेस खालनी करना होगा. क्योंकि स्पेस फुल होने की स्थिति में ईमेल सेंड या रिसीव नहीं होंगे.

मौजूदा ओरिजनल क्वालिटी Image को हाई क्वालिटी में बदलें
वर्तमान में गूगल यूजर्स को दो वर्जन में इमेज को अपलोड और बैकअप की सुविधा देता है- हाई क्वालिटी और ओरिजनल क्वालिटी. हाई क्वालिटी फोटो की स्थिति में गूगल 16 एमपी से अधिक की इमेज को 16 एमपी में कंवर्ट कर सेव करता है. ऐसे में यह सबसे सही है कि आप अपनी ओरिजनल क्वालिटी इमेज को हाई क्वालिटी में बदल लें.

अगर आपका जीमेल अकाउंट है तो आपको 15GB स्पेस मिलेगा. ये स्पेस सिर्फ फोटोज और वीडियोज अपलोड के लिए नहीं है, बल्कि इसी स्पेस में सबकुछ होगा.

धुंधली और डुप्लीकेट Photo को हटाएं
अपनी Google Photo लाइब्रेरी को एक बार विजिट करें. देखें कौन सी फोटो धुंधली है. कौन सी फोटो डुप्लीकेट है. इन Photos को हटाएं.

गैर जरूरी फाइल को हटाएं
नई पॉलिसी के प्रभावी होने से पहले जांचे कि कौन सी गैर जरूरी मेल है जिन्हें आप हटा सकते हैं. नई स्थिति में जीमेल के लिए मिलने वाला 15 जीबी स्पेस गूगल फोटोज और जीमेल केे साथ शेयर करना होगा. ऐसे में जो डॉक्यूमेंटस, मेल काम के नहीं है उन्हें हटाएं. इससे आपके पास काफी स्पेस बच सकता है. 

Extra Gmail अकाउंट
अगर आपके पास बहुत सारा डाटा स्कैन करने को है तो आप जल्दी से एक जीमेल अकाउंट बना सकते हैं. इस अकाउंट को आप फोटोज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्थिति में आपका काफी तनाव कम हो जाएगा. हालांकि ध्यान रखने की बात है कि नए मेल में आपको 15 जीबी स्टोरेज ही मिलेगा. ऐसे में फोटो का चयन उसी अनुसार करें. 

फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल
अगर आपके फोन की स्टोरेज 256 जीबी या 512 जीबी की है तो आप अपने फोटो को यहां मूव करा लें. 

Trending news