Trending Photos
नई दिल्ली: भारत समेत कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) अचानक काफी पॉप्युलर हो गई है. बड़ी संख्या में लोग बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट कर रहे हैं. लेकिन अगर आप भी इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए. हाल ही में गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर से 8 ऐसे ऐप्स को बैन किया जो क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को चूना लगा रही थीं. अगर आपने भी गलती से इन्हीं ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो बिना देरी उन्हें डिलीट कर दीजिए. वरना आपके फोन पर मालवेयर (Malware) का अटैक हो सकता है, जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जांच में पाया गया कि 8 खतरनाक ऐप्स विज्ञापन (Ads) दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस (Subscription Service) का चार्ज लेकर (औसतन 1100 रुपये महीना) और अतिरिक्त चार्ज लेकर यूजर्स को चूना लगा रहे थे. एक बार पैसा देने के बाद यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाता था, और फिर ठग उसका अकाउंट खाली कर देते थे.' ट्रेंड माइक्रो ने इस बात की जानकारी गूगल प्ले को दी, जिसके बाद उन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. हालांकि प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद भी हो सकता है आपके फोन में अभी भी ये ऐप्स काम कर रहे हों. इसलिए अपने फोन को अभी चेक कीजिए और उन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दीजिए.
ये भी पढ़ें:- इस शहर में खुला पहला 'शराब म्यूजियम', सैकड़ों साल पुराना है स्टॉक
1. बिट फंड्स (BitFunds) – Crypto Cloud Mining
2. बिटकॉइन माइनर (Bitcoin Miner) – Cloud Mining
3. बिटकॉइन Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
4. क्रिप्टो होलीक (Crypto Holic) – Bitcoin Cloud Mining
5. डेली बिटकॉइन रिवार्ड (Daily Bitcoin Rewards) – Cloud Based Mining System
6. बिटकॉइन 2021 (Bitcoin 2021)
7. माइनबिट प्रो (MineBit Pro) - Crypto Cloud Mining & btc miner
8. इथेरियम Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud
ये भी पढ़ें:- विधायक की बेटी ने बिना ब्रा पहने ही कराया फोटोशूट, खोल दिए शर्ट के बटन
रिपोर्ट में कहा गया है कि 120 से ज्यादा नकली क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स अभी भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा है, 'क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग (Cryptocurrency Mining) के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले ये ऐप्स इन-ऐप विज्ञापन दिखाते हैं. इन ऐप्स ने जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक दुनियाभर में 4500 से ज्यादा यूजर्स को अपना शिकार बनाया है. इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें.' बताते चलें कि इससे पहले भी गूगल ने रूसी सिक्योरिटी फर्म की शिकायत पर 9 से ज्यादा ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया था. वे ऐप्स यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर रही थीं.
LIVE TV