Google के वाइस प्रेसिडेंट Caesar Sengupta का इस्तीफा, 15 साल तक रहा कंपनी से नाता
Advertisement
trendingNow1870935

Google के वाइस प्रेसिडेंट Caesar Sengupta का इस्तीफा, 15 साल तक रहा कंपनी से नाता

Caesar Sengupta Resigns: गूगल (Google) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है.

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: दिग्गज टेक जाइंट कंपनी गूगल (Google) के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता (Caesar Sengupta) ने कंपनी के साथ 15 साल काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. सेनगुप्ता ने गूगल में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान क्रोम ओएस (Chrome OS), नेक्स्ट बिलियन यूजर्स (Next Billion Users) और गूगल पे (Google Pay) जैसी पहल शुरू कराने के साथ कंपनी को नए मुकाम तक पहुचाने में अग्रणी भूमिका निभाई.

  1. गूगल के वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा
  2. सीजर सेनगुप्ता ने किया पद से रिजाइन
  3. 15 साल तक अहम भूमिका में थे सीजर

गूगल ने कहा 'ऑल द बेस्ट'

Google की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है. गूगल ने सीजर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं.

ये भी पढ़ें- Google Maps में रोल आउट हुआ Dark Mode, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

सीजर ने गूगल को छोड़ने की घोषणा अपने LinkedIn post में की वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी में उनका आखिरी वर्किंग डे 30 अप्रैल है.

ये भी पढ़ें- Telegram पर आया ये बेहतरीन फीचर, अनलिमिटेड वॉइस चैटिंग के साथ जानिए बाकी डिटेल

LIVE TV

Trending news