Caesar Sengupta Resigns: गूगल (Google) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिग्गज टेक जाइंट कंपनी गूगल (Google) के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता (Caesar Sengupta) ने कंपनी के साथ 15 साल काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. सेनगुप्ता ने गूगल में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान क्रोम ओएस (Chrome OS), नेक्स्ट बिलियन यूजर्स (Next Billion Users) और गूगल पे (Google Pay) जैसी पहल शुरू कराने के साथ कंपनी को नए मुकाम तक पहुचाने में अग्रणी भूमिका निभाई.
Google की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है. गूगल ने सीजर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं.
After ~15 wonderful yrs @Google, I’m stepping into the outside world on a new journey. I leave, heart full of gratitude, joy and many deep friendships. @sundarpichai and many many Google friends.
More at https://t.co/iMnkPX069K
Excited about what's next. Wish me luck! pic.twitter.com/NWfdDrBpwE
— Caesar Sengupta (@caesars) March 22, 2021
ये भी पढ़ें- Google Maps में रोल आउट हुआ Dark Mode, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स उठा सकेंगे फायदा
सीजर ने गूगल को छोड़ने की घोषणा अपने LinkedIn post में की वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी में उनका आखिरी वर्किंग डे 30 अप्रैल है.
ये भी पढ़ें- Telegram पर आया ये बेहतरीन फीचर, अनलिमिटेड वॉइस चैटिंग के साथ जानिए बाकी डिटेल
LIVE TV