Happy Raksha Bandhan 2022: WhatsApp पर नए स्टाइल में करें बहन को Rakhi Wish, बेहद आसान है Trick
Advertisement
trendingNow11297712

Happy Raksha Bandhan 2022: WhatsApp पर नए स्टाइल में करें बहन को Rakhi Wish, बेहद आसान है Trick

Raksha Bandhan 2022: अगर आप सोच रहे हैं कि Happy Rakhi Stickers को कहां से डाउनलोड किया जाए और इन्हें व्हाट्सएप पर कैसे भेजा जाए, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि Happy Raksha Bandhan WhatsApp stickers कैसे भेजें...

 

Happy Raksha Bandhan 2022: WhatsApp पर नए स्टाइल में करें बहन को Rakhi Wish, बेहद आसान है Trick

Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त यानी आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. राखी पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई उनको गिफ्ट्स देते हैं. जो लोग अपने भाई-बहनों से दूर रह रहे हैं और इस राखी को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वे WhatsApp, Facebook, Instagram या अन्य सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से कुछ अच्छे स्टिकर (Rakhi Stickers) के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं. सभी मैसेजिंग ऐप में व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेज, शुभकामनाएं और शुभकामनाएं भेजने का सबसे पसंदीदा माध्यम है. मैसेजिंग और शुभकामनाओं को और अधिक रोचक बनाने के लिए, व्हाट्सएप यूजर्स को कूल और इंट्रेस्टिंग स्टिकर और GIF के रूप में शुभकामनाएं भेजने की अनुमति देता है. उबाऊ टेक्स्ट संदेशों के विपरीत, राखी स्टिकर इच्छाओं में अधिक जान डालते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इन Happy Rakhi Stickers को कहां से डाउनलोड किया जाए और इन्हें व्हाट्सएप पर कैसे भेजा जाए, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि Happy Raksha Bandhan WhatsApp stickers कैसे भेजें:

Happy Raksha Bandhan या happy Rakhi stickers कहां से प्राप्त करें?

आप Google Play Store पर स्टिकर पैक पा सकते हैं. बस Google play store पर जाएं और 'रक्षा बंधन या राखी स्टिकर' खोजें. पॉप अप होने वाले कई ऐप्स में से कोई एक इंस्टॉल करें और अपने प्रियजनों को भेजने के लिए अपने व्हाट्सएप एप्लिकेशन में स्टिकर पैक जोड़ें. चलिए आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं कैसे...

व्हाट्सएप पर हैप्पी रक्षा बंधन या हैप्पी राखी 2022 स्टिकर कैसे भेजें:

स्टेप 1: एक व्हाट्सएप चैट खोलें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
स्टेप 2: चैट बॉक्स पर उपलब्ध स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, GIF आइकन के बगल में स्थित स्टिकर आइकन पर टैप करें और स्टिकर पैनल के अंदर "+" चिह्न पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नीचे स्क्रॉल करें और 'गेट मोर स्टिकर्स' विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपको WAStickerApps खोज शब्द के साथ Google Play Store पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
स्टेप 6: अब, सर्च बार में हैप्पी रक्षा बंधन देखें और स्टिकर पैक डाउनलोड करें.
स्टेप 7: इसे व्हाट्सएप में जोड़ें और आपको व्हाट्सएप के माई स्टिकर्स टैब के अंदर पैक में सभी स्टिकर दिखाई देंगे.
स्टेप 8: अपने भाई-बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाओं का स्टिकर चुनें और भेजें.

स्मार्टफोन्स में थर्ड पार्टी ऐप्स को रखना सही नहीं माना जाता, क्योंकि इन ऐप्स पर हैकर्स की नजर होती है. इसलिए आप काम होने के बाद इस ऐप को फोन से डिलीट कर सकते हैं.

Trending news