हाइवे पर लगा ये Solar पिलर नहीं है मामूली! इसमें लगी हुई तकनीक है बेहद खास, एक्सीडेंट होने पर आती है काम
topStories1hindi1549065

हाइवे पर लगा ये Solar पिलर नहीं है मामूली! इसमें लगी हुई तकनीक है बेहद खास, एक्सीडेंट होने पर आती है काम

Highway Safety: हाइवे के किनारे लगे हुए सोलर पिलर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है लेकिन आज हम आपको इनकी जरूरत के बारे में बताने जा रह हैं.

हाइवे पर लगा ये Solar पिलर नहीं है मामूली! इसमें लगी हुई तकनीक है बेहद खास, एक्सीडेंट होने पर आती है काम

Solar Piller: आपने कई सारे सोलर पैनल्स देखे होंगे जिनका इस्तेमाल आमतौर पर लाइट जलाने के लिए किया जाता है, इन सोलर पैनल्स को देखने में ज्यादा फर्क भी नहीं नजर आता है लेकिन क्या आपने हाईवे पर कभी सोलर पैनल लगे हुए देखे हैं. इन्हें खास रंग के खंभों पर लगाया जाता है. आपको बता दें कि इन खंभों को वैसे तो सोलर पैनल को सहारा देने के लिए तैयार किया जाता है लेकिन इनमें एक खास तरह की तकनीक नहीं इस्तेमाल की जाती है. इस तकनीक की बदौलत आसानी से हाईवे पर चलने वाले लोगों की जान बचाई जा सकती है. अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


लाइव टीवी

Trending news