Honor: ऑनर कंपनी 10 जनवरी को चीन में दो दिवसीय लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें Magic OS 8.0 और Magic 6 सीरीज का अनावरण किया जाएगा. इस लॉन्च से पहले Magic 6 सीरीज के बारे में कुछ लीक्स सामने आई हैं. आइए आपको फोन के कैमरा और बैटरी के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
Honor Magic 6 Series: नए साल में Honor अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है. 10 जनवरी को कंपनी चीन में दो दिवसीय लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें Magic OS 8.0 और Magic 6 सीरीज का अनावरण किया जाएगा. इस लॉन्च से पहले Magic 6 सीरीज के बारे में कुछ लीक्स सामने आई हैं. अब वीबो पर एक नए लीक ने सीरीज के कैमरा डिटेल्स और बैटरी के बारे में खुलासा किया है. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैमरा
सबसे पहले कैमरा के बारे में बताते हैं. लीक के अनुसार, Honor Magic 6 और Magic 6 Pro में 50 MP वाला OmniVision OV50H मेन कैमरा, 50 MP वाला OV50M अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद होगा. टेलीफोटो शॉट्स के लिए Magic 6 में 50 MP वाला OV50M कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है, वहीं, Pro वेरिएंट में Samsung HP3 कैमरा सेंसर मिलने की संभावना है. Magic 6 पोर्शे डिजाइन संस्करण के रियर कैमरा सेटअप में 50 MP वाला OV50K मेन कैमरा सेंसर, 50 MP वाला OV50M अल्ट्रा-वाइड लेंस और Samsung HP3 टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा. हालांकि Magic 6 Pro और पोर्शे डिजाइन पर Samsung HP3 में 200 MP की गिनती दिखाई देती है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि Pro मॉडल में संशोधित 160 MP संस्करण हो सकता है.
बैटरी
लीक के मुताबिक Magic 6 में 5,450mAh की बैटरी होगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. वहीं, Magic 6 Pro और पोर्शे डिजाइन में 5,600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें कंपनी 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की पेशकश कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि पूरी सीरीज में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है. आपको बता दें कि यह पूरी जानकारी लीक के आधार पर है. आधिकारिक जानकारी के लिए 10 जनवरी के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना जरूरी है.