दिन भर में कितनी बार Refrigerator को OFF करना है जरूरी? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब
Advertisement
trendingNow11727144

दिन भर में कितनी बार Refrigerator को OFF करना है जरूरी? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब

Refridgerator Electricity Consuming: कुछ लोग बिजली का बिल कम रखने के लिए फ्रिज को हर रोज कुछ घंटों के लिए बंद कर देते हैं, ऐसा करने से कितनी बिजली बचाई जा सकती है इसका शायद आपको अंदाजा नहीं होगा. 

दिन भर में कितनी बार Refrigerator को OFF करना है जरूरी? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब

Refridgerator Electric Bill: कुछ घरों में पूरा दिन रेफ्रिजरेटर चलता रहता है, ऐसे लोग कई बार रेफ्रिजरेटर ऑन रख कर ही इसकी सफाई भी कर लेते हैं. ऐसे लोगों के यहां आपने देखा होगा पूरा साल रेफ्रिजरेटर चलता है और उसे एक घंटे के लिए भी बंद नहीं किया जाता है. ऐसे में कुछ लोगों ने एक नया तरीका निकाला है जिससे उन्हें लगता है कि बिजली बचाई जा सकती है. लोग हर रोज या हर हफ्ते, 2 से 3 घंटे के लिए अपने रेफ्रिजरेटर की पावर को बंद कर देते है और उन्हें लगता है कि इससे वो बिजली के बिल में काफी कटौती कर सकते हैं. अगर आप भी हर रोज या हर हफ्ते घंटों के लिए रेफ्रिजरेटर बंद करते हैं और आपको लगता है कि इससे काफी बिजली की बचत होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सच में ऐसा होता है या नहीं. 

रेफ्रिजरेटर बंद करने से क्या होता है आखिर 

अगर आप भी हर हफ्ते या हर रोज कुछ घंटों के लिए अपने रेफ्रिजरेटर की पावरकट करते हैं और इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं, इतना ही नहीं आपको ये लगता है कि ऐसा करने से आप बिजली बचा सकते हैं तो यहां पर आप गलत हैं. दरअसल पूरे साल भी अगर रेफ्रिजरेटर चलाया जाए और इसे एक भी दिन के लिए पावर ऑफ  ना किया जाए फिर भी इससे आप कुछ खास बिजली की बचत नहीं कर सकते हैं. दरअसल रेफ्रिजरेटर ऑटोमैटिक कूलिंग करता है, इसमें लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ये जान जाता है कि कम पावरकट करना है, ऐसे में ये अंधांधुंध तरीके से कूलिंग नहीं करता रहता है बल्कि जरूरत पड़ने पर पावर ऑफ कर देता है जिससे बिजली की बचत की जा सकती है. 

ऐसे में अगर आप भी हर रोज कुछ घंटों के लिए अपना रेफ्रिजरेटर बंद करते हैं और आपको लगता है कि इससे आप काफी बिजली की बचत कर रहे हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं. हां, आप अगर चाहते हैं तो सफाई के लिए जरूर इसे कुछ घंटों के लिए बंद कर सकते हैं, लेकिन इसे बंद करके बिजली बचाने वाला आइडिया आपके ज्यादा काम नहीं आएगा. बिजली का बिल तब कम किया जा सकता है जब आप रेफ्रिजरेटर की कूलिंग को एडजस्ट कर लें.  

Trending news