WhatsApp पर किसी को ब्लॉक करके भूल गए? इस Trick से आसानी से करें पता
Advertisement
trendingNow1944256

WhatsApp पर किसी को ब्लॉक करके भूल गए? इस Trick से आसानी से करें पता

WhatsAppकी सेटिंग्स में मौजूद कई फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं. सेटिंग्स में जाकर बदलाव करके आप सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. 

WhatsApp पर किसी को ब्लॉक करके भूल गए? इस Trick से आसानी से करें पता

नई दिल्ली: कई बार हम WhatsApp पर कुछ लोगों को ब्लॉक कर देते है. ब्लॉक करने के बाद हम भूल भी जाते हैं. अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपने अब तक कितने लोगों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया है ये WhatsApp की सेटिंग्स में मौजूद फीचर्स से पता लग जाएगा. आइए जानते हैं.

  1. WhatsApp पर देखें Block लोगों की लिस्ट
  2. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर से फीचर करेगा काम
  3. आप फिर स कर सकते हैं अनब्लॉक

इस तरह करें चेक:
-अगर आपको WhatsApp पर ब्लॉक नंबर (Block Number) की लिस्ट देखनी तो सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना है.
-उसके बाद दाईं ओर ऊपर की तरफ 3 तीन डॉट मीनू ऑप्शन पर क्लिक करना है.
-सेटिंग्स के ऑप्शन का चयन करना है. अब आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना है.
-अब आपको स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और उसके बाद ब्लॉक कॉन्टैक्ट नजर आ रहे होंगे तो उस पर क्लिक कर दीजिए.
-इसमें वे सभी नाम और नंबर नजर आने लगेंगे, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है.
-अगर आपको किसी भी नंबर को अनब्लॉक करना है तो उसके लिए फोन में मौजूद वॉट्सऐप की ब्लॉक लिस्ट में मौजूद किसी नंबर पर क्लिक कीजिए.
-उसके बाद उन्हें अनब्लॉक करने का ऑप्शन नजर आएगा.

ये भी पढ़ें, जरा संभल कर! WhatsApp यूजर का चैट बैकअप चुरा सकते हैं हैकर्स, इस्तेमाल करें ये फीचर

WhatsApp सेटिंग में हैं कई फीचर
वॉट्सऐप की सेटिंग्स में मौजूद कई फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं. सेटिंग्स में जाकर बदलाव करके आप सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश करने के चलते काफी किरकिरी हुई थी. उसके बाद लोगों ने वॉट्सऐप की जगह अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया था.

Trending news