Laptop Cleaning Tips: स्मार्टफोन और लैपटॉप को इस्तेमाल करते समय एक बात का ध्यान रखना जरूरी है, और वो है इनके चार्जिंग पोर्ट को साफ रखना. अगर चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जम जाए, तो इससे चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है और यहां तक कि डिवाइस भी खराब हो सकता है.
Trending Photos
Smartphone Cleaning Tips: आजकल स्मार्टफोन और लैपटॉप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं. इनका इस्तेमाल हम रोजाना कई कामों के लिए करते हैं. ऑफिस से लेकर पर्सनल कामों के लिए इनका यूज किया जाता है. साथ ही ये डिवाइस एंटरनेट का भी अच्छा जरिया होते हैं. लेकिन, इन डिवाइसेस को इस्तेमाल करते समय एक बात का ध्यान रखना जरूरी है, और वो है इनके चार्जिंग पोर्ट को साफ रखना. अगर चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जम जाए, तो इससे चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है और यहां तक कि डिवाइस भी खराब हो सकता है. इसलिए इनको रेगुलरली क्लीन करते रहना जरूरी है. आज हम आपको इन डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट को साफ करने का तरीका बताते हैं.
स्मार्टफोन और लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट को कैसे साफ करें
किन चीजों की होगी जरूरत
1. टूथपिक
2. सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा
3. कॉटन स्वैब
4. रबिंग अल्कोहल
चार्जिंग पोर्ट को क्लीन करने का तरीका
1. सबसे पहले अपने डिवाइस को बंद करें और चार्जर को हटा दें. ऐसा करने से बिजली के झटके का खतरा कम हो जाता है.
2. फिर धीरे-धीरे सूखे कपड़े से पोर्ट को साफ करें. इससे पोर्ट के ऊपर और आस-पास जमा हुई गंदगी और धूल हट जाएगी.
3. कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करके पोर्ट को साफ करें. कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहल में थोड़ा सा डुबोएं. इस बात का ध्यान रखें कि स्वैब बहुत ज्यादा गीला न हो.
4. अगर पोर्ट के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी जमी हुई है तो आप टूथपिक का इस्तेमाल करके इसे हटा सकते हैं. टूथपिक का उपयोग करते समय सावधानी बरतें.
5. जब पोर्ट साफ हो जाए तो डिवाइस को थोड़ी देर के लिए रख दें ताकि पोर्ट पूरी तरह से सूख जाए.
6. एक बार जब पोर्ट सूख जाए, तो आप अपने डिवाइस को चालू कर सकते हैं और इसे चार्ज करें. फिर आप डिवाइस को यूज कर सकते हैं.