Phone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? करें ये जुगाड़, झटपट साफ हो जाएगी पूरी गंदगी
Advertisement
trendingNow11631257

Phone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? करें ये जुगाड़, झटपट साफ हो जाएगी पूरी गंदगी

How To Clean Smartphone Speaker: स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. बस एक टूथब्रश से स्पीकर घर पर ही साफ हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं...

Phone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? करें ये जुगाड़, झटपट साफ हो जाएगी पूरी गंदगी

How To Clean Smartphone Speaker: Smartphone की जरूरत ज्यादा पड़ती है. यूज करते-करते स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स गंदे हो जाते हैं. उनमें से जो सबसे ज्यादा खराब दिखता है, वो है स्मार्टफोन का स्पीकर. स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. बस एक टूथब्रश से स्पीकर घर पर ही साफ हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं...

थिनर का करें यूज

फोन को थिनर से भी साफ किया जाता है. आपको बस ब्रश का इस्तेमाल करना है. ज्यादा यूज करने पर या फिर जब में ज्यादा रखे रहने से गंदगी स्पीकर में आ जाती है. स्पीकर पानी से भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में आपको थिनर का भी कम ही उपयोग करना होगा. ज्यादा यूज करने से मदरबोर्ड खराब हो सकता है. 

Earbuds भी है मददगार

Earbuds को कान की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इससे स्पीकर्स भी साफ हो सकते हैं. ज्यादा प्रेशर से साफ करने से स्पीकर डेड हो सकते हैं. लेकिन इसकी खासियत है कि यह स्पीकर को काफी क्लीन कर देता है. 

कॉटन से करें क्लीन

स्पीकर को कॉटन से आसानी से साफ किया जा सकता है. कॉटन को किसी ऐसी चीज में लगाएं जिससे स्पीकर के अंदर तक पहुंचा जा सके. कॉटन में थोड़ा सा थिनर में लगा सकते हैं. जिससे स्पीकर पूरी तरह से क्लीन हो सके.

Trending news