किसी Secret Call को चाहते हैं छुपाना, तो बस इस Trick से बन जाएगा आपका काम, किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर
Advertisement
trendingNow1950638

किसी Secret Call को चाहते हैं छुपाना, तो बस इस Trick से बन जाएगा आपका काम, किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर

Android Smartphone में कॉल लॉग में जाकर कॉल हिस्ट्री को कैसे डिलीट करते हैं, यहां आप विशेष कॉल डिटेल या फिर पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. बड़ा आसान है ये तरीका.

किसी Secret Call को चाहते हैं छुपाना, तो बस इस Trick से बन जाएगा आपका काम, किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर

नई दिल्ली: कई बार आप अपने कुछ कॉल्स के बारे में किसी को बताना नहीं चाहते. जिसकी वजह से आप चोरी-छिपे बात भी करते हैं. अगर आप किसी विशेष कॉल की जानकारी या पूरी कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो उसे आसानी से कर सकते हैं, यहां हम आपको Android फोन में ऐसा करने का तरीका बता रहे हैं. आइए जानते हैं.

  1. Secret Call चाहते हैं छुपाना तो करें ये काम
  2. Android Phone में आराम से हो जाएगा ये काम
  3. पूरी कॉल History मिटाने का भी जान लें तरीका

इस तरह डिलीट करें एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉल हिस्ट्री
-सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फोन ऐप को खोजना है और उसे ओपन करना है. इसके बाद कॉल हिस्ट्री की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
-नीचे की ओर बाएं कोने में रिसेंट्स पर टैप करना है.
-अगर आप किसी सिंगल कॉल डीटेल को हटाना चाहते हैं तो आपको बार के दाईं ओर एक सर्कल के भीतर एक स्माल 'i' वाला बटन खोजना है, जो कि संपर्क का नाम या बिना सेव हुए नंबर के सामने दिखता है. इस पर टैप करना है.
-नई ओपन होने वाली विंडो के टॉप में दाईं ओर वर्टिकल थ्री-डॉट आइकन पर टैप करना है.
-अब आपको 'डिलीट ऑल कॉल्स ऑफ दिज नंबर' का चयन करना है.

ये भी पढ़ें, Amazon Prime Day Sale: 20 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन, जानिए ऑफर और फीचर्स

पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए
-अगर आप अपने स्मार्टफोन से पूरी कॉल लॉग डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे की ओर बाएं कोने पर 'रिसेंट्स' पर टैप करना है.
-अब आपको टॉप में दाईं ओर थ्री-डॉट वाला आइकन नजर आएगा. इस पर टैप करना है.
-'डिलीट कॉल लॉग' का चयन करें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप सेटिंग में जाएं और फिर कॉल्स में जाएं और फिर कॉल लॉग में जाएं. -यहां से आप कॉल लॉग डिलीट कर सकते हैं.
-"कॉल लॉग हटाएं" चुनें. यदि आपको विकल्प नहीं मिलता है, तो आप सेटिंग, फिर कॉल और वहां से कॉल लॉग पर भी जा सकते हैं और फिर वहां से कॉल लॉग को हटाना चुन सकते हैं.
-इसके अलावा फैक्टरी डाटा रीसेट के जरिए आप सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स और सेटिंग्स को हटाने के साथ-साथ कॉल लॉग्स भी डिलीट कर सकते हैं, जिसमें डायल्ड कॉल, रिसीव्ड कॉल और मिस्ड कॉल शामिल हैं. यह इसके लिए एक आखिरी ऑप्शन है और फैक्टरी रीसेट करने से पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मौजूद डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए.

Trending news