Trending Photos
नई दिल्ली: फेक कॉल या फिर फ्रॉड होने की स्थिति में आपको यह नहीं पता चलता कि यह कॉल कहां से किया गया है और किसने किया है. ऐसे लोग अकसर किसी दूसरे के सिम (SIM) का प्रयोग करते हैं. कभी-कभार ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपका सिम इस्तेमाल कर रहा हो और आपको पता भी न हो. इसी को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunications) सक्रिय हो गया है. टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के पोर्टल से आप यह जान सकते हैं कि आपके नाम से किसी ने सिम तो जारी नहीं करा रखा.
आपको जानकारी का पता करने के लिए tafcop.dgtelecom.gov.in साइट पर जाना होगा. बता दें कि एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड जारी होते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर फर्जी नंबर चल रहा हैं, तो उस नंबर को सरकार पोर्टल की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है.
जानें पूरी प्रक्रिया
-आपका सिम कोई और इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, इसके लिए पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php को ओपन करना होगा.
-लॉग-इन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
-आपको एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना होगा.
-इसके बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से एक मैसेज आएगा.
-इस मैसेज में आपको ये जानकारी दी जाएगी कि इससे कितने एक्टिव कनेक्शन है.
-यूजर इन फर्जी नंबर्स की शिकायत इसी सरकारी पोर्टल पर कर पाएंगे.
-सरकार आपके बताए फर्जी नंबर की जांच करेगी.
-आप ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भी जारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें, ज्यादा काम की वजह से आपका Laptop भी हो जाता है ओवरहीट, इस तरह से रखें ध्यान
करें TrueCaller का इस्तेमाल
अगर आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आता है तो आपको ये पता लगाने की सुविधा दी जाती है कि आप कॉल करने वाले का नाम देख सकते हैं. इसके लिए एक फेमस ऐप Truecaller का यूज कई लोग करते हैं.