Advertisement
trendingPhotos925743
photoDetails1hindi

ज्यादा काम की वजह से आपका Laptop भी हो जाता है ओवरहीट, इस तरह से रखें ध्यान

लंबे समय तक Laptop पर काम करने से वह गरम होने लगते हैं. इस तरह की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ता है. कई बार लैपटॉप पर ज्यादा काम करने के चलते यह ओवरहीट होने लगता है. इसके चलते लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है. लेकिन ये इतना मुश्किल भी नही है, कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है. आइए हम आपको बताते हैं आप लैपटॉप को ओवरहीट होने से कैसे बचा सकते हैं.

लैपटॉप की बैटरी

1/5
लैपटॉप की बैटरी

कई बार लैपटॉप के गरम होने का कारण होता है लैपटॉप की बैटरी. अगर लैपटॉप की बैटरी काम नहीं करती तो कई बार लोग देर तक लैपटॉप को चार्ज करते हैं या वो हर वक्त चार्जिंग ऑन करने लैपटॉप को चलाते रहते हैं. ज्यादा देर बैटरी चार्ज करने से बैटरी गर्म हो जाती है और इस वजह से लैपटॉप भी हीट अप हो जाता है. ऐसे में अगर बैटरी खराब हो रही है तो उसे चेंज करा लें.

कूलिंग फैन को रखें क्लीन

2/5
कूलिंग फैन को रखें क्लीन

लैपटॉप में एक कूलिंग फैन रहता है और हीट अप से बचाने के लिये उसे टाइम टू टाइम क्लीन करना जरूरी है. कई बार लैपटॉप फैन में धूल-मिट्टी या दूसरे पार्टिकल चले जाते हैं जिससे उसकी कूलिंग कम हो जाती है. इसके बाद भी लैपटॉप कूलिंग फैन अगर काम नहीं करता तो उसे ठीक करायें ताकि लैपटॉप ज्यादा गरम ना रहे.

सही जगह रखें लैपटॉप

3/5
सही जगह रखें लैपटॉप

ऑफिस में तो लैपटॉप हमेशा डेस्क या कंप्यूटर टेबल पर रहता है पर आजकल जब लोग घर से काम कर रहे हैं तो ऐसे में कई बार हम उसे गोद में, बैड पर या तकिये पर रखकर काम करने लगते हैं जोकि गलत है. ज्यादातर लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं ऐसे में लंबे टाइम तक काम करने के लिये लैपटॉप को सही जगह रखना चाहिए ताकि उसमें एयर वेंटिलेशन सही हो और CPU के फैन को पूरी हवा मिलती रहे.

लैपटॉप को रखें साफ

4/5
लैपटॉप को रखें साफ

लैपटॉप की सफाई दोनों तरह से जरूरी है. ज्यादा टाइम काम करते वक्त लैपटॉप गरम ना हो इसके लिये लैपटॉप को हर 2-3 दिन में किसी सॉफ्ट एंड क्लीन कपड़े से पूरा साफ करें या लैपटॉप क्लीनर ब्रश से उसकी गंदगी क्लीन करें. इसके अलावा स्मूद फंक्शनिंग के लिये उसमें से एक्स्ट्रा एप्लीकेशन हटा दें. लैपटॉप की मेमोरी फुल होने से वो स्लो हो जाता है और प्रोसेसर पर जोर पड़ता है जिससे वो गरम होने लगता है.

लैपटॉप को भी दें रेस्ट

5/5
लैपटॉप को भी दें रेस्ट

अगर दिन-रात लैपटॉप को ऑन रखेंगे तो वो ज्यादा हीटअप होगा. दिन में काम करने के बाद लैपटॉप को भी जरूर आराम दें और अगर थोड़ा लंबा ब्रेक ले रहे हैं तो स्लीप मोड पर डाल दें. कई बार अगर पूरे टाइम लैपटॉप को ऑन रखते हैं तो उससे वो ज्यादा गरम हो जाता है. इसलिये सोते वक्त लैपटॉप को भी शट डाउन करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़