Delete message recovery: सालों पुराने डिलीटेड मैसेज को Whatspp पर ऐसे पढ़ें, 99% लोगों को ये फीचर नहीं मालूम
Advertisement
trendingNow11520168

Delete message recovery: सालों पुराने डिलीटेड मैसेज को Whatspp पर ऐसे पढ़ें, 99% लोगों को ये फीचर नहीं मालूम

Whatsapp delete message: अगर आप सालों पुराने Whatsapp मैसेज को फिर से रिकवर करना चाहते हैं तो Whatsapp का ये फीचर आपके बड़े काम का है. इससे आप डिलीटेड मैसेज को फिर से रिकवर कर सकते हैं.  

Delete message recovery: सालों पुराने डिलीटेड मैसेज को Whatspp पर ऐसे पढ़ें, 99% लोगों को ये फीचर नहीं मालूम

Whatsapp chat recovery: आज के समय WhatsApp का इस्‍तेमाल इतना आम हो गया है कि इसके बिना कुछ भी काम करना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में आपको कई बार डिलीट चैट की भी जरूरत पड़ती होगी, लेकिन क्‍या आप जानते हैं Whatsapp पर एक ऐसा फीचर भी है. जिसकी मदद से आप सालों पुरानी चैट को रिकवर कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपने 5 साल पहले अपने दोस्‍तों, गर्ल फ्रेंड को क्‍या मैसेज भेजा था, तो वह भी इस फीचर से पता लगाया जा सकता है, तो आप समझ ही गए होंगे. ये फीचर आपके लिए कितना काम का हो सकता है, तो चलिए  जानते हैं आप इसका इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं.      

डिलीट चैट ऐसे होगी रिस्टोर

अगर WhatsApp पर आपके मैसेज डिलीट हो गए हैं और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं तो आपको WhatsApp पर एक सेटिंग ऑन करनी होगी. आप हमेशा WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेते रहें. आप इस अकाउंट को गूगल ड्राइव से लिंक कर सकते हैं. एक बार यह सेटिंग ऑन कर देंगे तो ऑटोमेटिक WhatsApp मैसेज का बैकअप रोजाना बनना शुरू हो जाएगा. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप कभी भी WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकेंगे. 

WhatsApp मैसेजेज ऐसे होंगे रिकवर 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से WhatsApp को डिलीट कर दें. 

  • अब फिर से WhatsApp को इंस्टॉल कर लें. 

  • WhatsApp पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. 

  • यहां आपसे एक OTP मांगा जाएगा उसे दर्ज कर दें. 

  • यहां आपको बैकअप रिस्टोर का ऑप्‍शन दिखाई देगा. उस पर टैप करें. 

  • इस प्रक्रिया के बाद आपका डेटा बैकअप शुरू हो जाएगा. अब आप देखेंगे कि आपके WhatsApp चैट पर डिलीटेड मैसेज भी दिख रहे हैं. 

  • हालांकि, इस तरह की चैट को रिकवर करने के लिए आप हमेशा बैकअप को ऑन रखें. 

WhatsApp पर चैट का बैकअप ऐसे लें  

  • WhatsApp के आइकन पर क्लिक करें. यहां आपको More options दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें. 

  • यहां आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Chats पर टैप करें. 

  • अब Chat back up पर जाएं और यहां Back up to Google Drive पर टैप करें. 

  • अब आपको यहां नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 

  • यहां आप, अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें. जिसमें बैकअप सेव होता है. 

  • अगर आपके मोबाइल में अकाउंट सेव नहीं है तो आपको Add account पर क्लिक करना होगा और वहां डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करना होगा. 

  • इस तरह से आपके अकाउंट पर WhatsApp की चैट का बैकअप बन जाएगा. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं 

Trending news