Trending Photos
Withdraw Money Without Debit Or Credit Card From ATM Machine: देश में लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको पता है कि बिना कार्ड से भी एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है. जी हां, आपको यह खबर हैरान जरूर करेंगी, लेकिन यह सच है. आप बिना कार्ड से भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. डिजिटल दौर में यह मुमकिन है. इसमें आपको सेक्योरिटी को लेकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं है.
एनसीआर कॉर्पोरेशन ने भारत में यूपीआई इनेबल्ड इंटरऑपरेबल कार्डलेस विदड्राइंग सिस्टम लॉन्च कर चुकी है. NCR कॉर्पोरेशन ने NPCI और सिटी यूनियन बैंक के साथ पार्टनरशिप में यह सुविधा शुरू की है. इस तकनीक से BHIM, PayTm, GPay, PhonePe का इस्तेमाल करते हुए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
भारत में दो बैंक हैं, जो इस तकनीक को समर्थन करते हैं. पहला बैंक SBI है, जो YONO एप का इस्तेमाल करता है. दूसरा यूनियन बैंक है, जो यूपीआई-आधारित नकद निकाली विकल्प का समर्थन करता है.
- सबसे पहले आप उस एटीएम में जाएं, जो कार्डलेस निकासी सुविधा का समर्थन करता है. देशभर में लगभग 1500 ATM पहले से ही हैं, जो इस तकनीक को सपोर्ट करता है.
- ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कोई भी UPI एप ओपना करना होगा.
- यूपीआई एप से मशीन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
- आपको जितना पैसा निकालना है, वो दर्ज करना होगा.
- ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद आप एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.
- अगर आपके पास SBI का अकाउंट है, तो आपको प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर SBI YONO एप डाउनलोड करना होगा.
- फिर आईडी और पासवर्ड या एम पिन का यूज करके लॉग इन करें.
- फिर आप उन्नत SBI ATM पर जाएं और QR Code आधारित कैश निकासी विकल्प पर क्लिक करें.
- जितना पैसा निकालना है, वो दर्ज करने के बाद QR Code दिखाई देगा.
- YONO एप के होमपोज पर With QR Code Withdraw ऑप्शन को चुनें.
- वहां से ATM मशीन में दिए क्यूआर कोड से स्कैन करें.
- स्कैन होने के बाद पॉप अप मैसेज आएगा, जहां जारी रखें बटन दबाएं. उसके बाद आपका पैसा निकल जाएगा.