Huawei P30 का 12GB वेरिएंट होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1537707

Huawei P30 का 12GB वेरिएंट होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 12GB रैम वाले इस स्मार्टफोन को TENNA पर लिस्ट किया गया है. इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा जो Android 9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

(Huawei P30 Pro. फोटो साभार हुआवे)

नई दिल्ली: अप्रैल की शुरुआत में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) ने भारतीय बाजार में P सीरीज के स्मार्टफोन  Huawei P30 Pro और P30 Lite लॉन्च किया था. अब कंपनी Huawei P30 लॉन्च करने जा रही है. 12GB रैम वाले इस स्मार्टफोन को TENNA पर लिस्ट किया गया है. इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा जो Android 9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3650 mAh की होगी.

अन्य स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 40MP+16MP+8MP  का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी कैमरा 32MP का है. इसकी मोटाई 7.5mm और वजन 165 ग्राम है. इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है जिसे एसडी मेमोरी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल, कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.

fallback
(Huawei P30 सीरीज स्मार्टफोन, फोटो साभार ट्विटर)

बता दें, Huawei P30 Pro की शुरुआती कीमत 71990 रुपये है. इसकी रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 512जीबी है. इस फोन में 6.47 इंच का HD+ OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. वहीं, Huawei P30 Lite के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19990 रुपये और 46GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22990 रुपये हैं.

Trending news