इंडियन ब्रांड Boat ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टबैंड, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स
Advertisement
trendingNow1709470

इंडियन ब्रांड Boat ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टबैंड, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

भारतीय कंपनी बोट (Boat) ने चीनी कंपनियों के विरोध के बीच बाजार में अपना पहला स्मार्टबैंड बोट प्रोगियर बी 20 लॉन्च किया है.

इंडियन ब्रांड Boat ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टबैंड, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी बोट (Boat) ने चीनी कंपनियों के विरोध के बीच बाजार में अपना पहला स्मार्टबैंड बोट प्रोगियर बी 20 लॉन्च किया है. इसमें रियल टाइम हार्ड रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी कई विशेषताएं हैं.  साथ ही इसे IP68 रेटिंग दी है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस बैंड है.

  1.  स्मार्टबैंड बोट प्रोगियर बी 20 लॉन्च
  2. बोट प्रोगियर बी 20 कमाल के हैं फीचर्स
  3. नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी कई विशेषताएं

वहीं यह स्मार्टबैंड तीन कलर के वेरियंट में उपलब्ध है. ये नेमली बिंज, ब्लैक और ब्लू में मिलेगी. इस स्मार्टबैंड की कीमत 1,799 रूपए है और इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. तो चलिए जानते है Boat ProGear B20 के फीचर्स के बारें में

1. इस स्मार्टबैंड में 0.96-इंच का टच इनेबल कलर डिस्प्ले दिया है. इसे ब्लूटूथ की मदद से कंपनी के प्रोगियर ऐप के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है. इसे IP68 रेटिंग दी है, यानी बारिश की बूंदों, पसीना से कुछ नहीं होगा.

2. इसे एक यूएसबी पोर्ट के द्वारा चार्ज जा सकेगा. हालांकि ये भी दावा किया गया है कि इस बैंड की बैटरी 1.5 घंटे में फुल हो जाएगी. 

3. इस स्मार्टबैंड में 14 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जिसमे रनिंग, जंपिंग, बाइकिंग और ट्रेडमिल जैसे मोड्स मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें, TikTok की कमी को पूरा करने आ गया देसी Takatak

4. इस बैंड में कैलोरी बर्न, रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग भी शामिल है. साथ ही मैसेज और कॉल आने पर आपको वाइब्रेशन के द्वारा नोटिफिकेशन भी आ जाएगा.

5. स्मार्टबैंड में स्टाइलिश वॉच फेस भी दिए हैं, जिसमें जरूरी इनफॉर्मेशन जैसे डेट, टाइम, स्टेप्स, कैलोरीज और अन्य की डिटेल मिलती है. इसकी मदद से फोन को ढूंढ सकते हैं.

 

ये भी देखें-

Trending news