दिलों की घंटियां बजाने आया 10 हजार रुपये वाला चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- 'कितना जानशीं है...'
Advertisement

दिलों की घंटियां बजाने आया 10 हजार रुपये वाला चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- 'कितना जानशीं है...'

Smartphone Under 12K: Infinix ने कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स से लैस एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी है. आइए जानते हैं Infinix Hot 20 की कीमत (Infinix Hot 20 Price In India), फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

 

दिलों की घंटियां बजाने आया 10 हजार रुपये वाला चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- 'कितना जानशीं है...'

Infinix ने हाल ही में Hot 20 5G, Hot 20s और Hot 20i जैसे कुछ Hot 20 सीरीज के स्मार्टफोन का अनावरण किया. अब, ब्रांड एक और हॉट 20-ब्रांडेड मॉडल के साथ वापस आ गया है जिसे Infinix Hot 20 4G कहा जाता है. फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Infinix Hot 20 की कीमत (Infinix Hot 20 Price In India), फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

Infinix Hot 20 Price In India

Infinix Hot 20 दो विकल्पों में आता है, जैसे 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज. थाईलैंड में, दो वेरिएंट की कीमत THB 4,799 (10,382 रुपये) और THB 5,399 (11,699 रुपये) है. हैंडसेट सोनिक ब्लैक, लीजेंड व्हाइट, टेम्पो ब्लू और फैंटेसी पर्पल रंगों में आता है.

Infinix Hot 20 Specifications

Infinix Hot 20 में एक बड़ा 6.82-इंच IPS LCD पैनल है जिसमें एक बीच में स्थित पंच-होल है. यह 720 x 1640 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन और 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो का उत्पादन करता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है.

Infinix Hot 20 Battery

Hot 20 MediaTek Helio G85 चिपसेट से पावर लेता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो USB-C के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में आता है. दोनों मॉडल 128 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज की पेशकश करते हैं. Hot 20 Android 12 OS और XOS 10.6 पर चलता है. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है.

Infinix Hot 20 Camera

इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. डिवाइस के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एआई लेंस और एलईडी फ्लैश यूनिट है. यह फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है. डिवाइस पर उपलब्ध अन्य सुविधाओं में डुअल स्पीकर, डुअल सिम, 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं.

स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news