धड़ाम से गिरे iPhone 15 Plus के दाम! मिल रहा 18 हजार से सस्ते में; फटाफट कर डालें बुक
Advertisement
trendingNow12401945

धड़ाम से गिरे iPhone 15 Plus के दाम! मिल रहा 18 हजार से सस्ते में; फटाफट कर डालें बुक

iPhone 15 Plus Price In India: iPhone 15 Plus आज सबसे सस्ते में मिल रहा है. Amazon पर अभी iPhone 15 Plus एक बेहतरीन कीमत पर मिल रहा है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस मत करिए.

 

धड़ाम से गिरे iPhone 15 Plus के दाम! मिल रहा 18 हजार से सस्ते में; फटाफट कर डालें बुक

iPhone 15 Plus Price: अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो आपके बजट में फिट बैठे, तो iPhone 15 Plus खरीद सकते हैं. ये फोन 2023 में लॉन्च हुआ था और इसमें Apple की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. ये फोन बहुत ही पावरफुल है, इसके कैमरे कमाल के हैं, और यूज करना बहुत आसान है. Amazon पर अभी iPhone 15 Plus एक बेहतरीन कीमत पर मिल रहा है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस मत करिए.

iPhone 15 Plus (128GB) Amazon deal 

अब iPhone 15 Plus और भी सस्ता हो गया है! पहले इसकी कीमत ₹89,900 थी, लेकिन अब Amazon पर 11% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹79,999 हो गई है. लेकिन ये ऑफर यहीं खत्म नहीं होता - Amazon ने और भी अच्छे ऑफर्स दिए हैं ताकि ये प्रीमियम स्मार्टफोन और भी ज़्यादा किफायती हो जाए. अगर आप अपने पुराने फोन को अच्छे कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹58,700 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे नए फोन की कीमत बहुत कम हो जाएगी.

इसके अलावा, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ₹3,999 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी. अगर आप इन सभी डिस्काउंट्स और ऑफर्स को मिला दें, तो iPhone 15 Plus की कीमत कम होकर सिर्फ ₹17,300 रह सकती है.

iPhone 15 Plus specifications 

iPhone 15 Plus में एक 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जिसमें ProMotion टेक्नोलॉजी है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देती है. पीछे का कैमरा सिस्टम काफी अपग्रेड किया गया है, जिसमें एक नया 48MP मेन सेंसर है जो फोटो और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है. iPhone 15 Plus एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आता है, जो पूरे दिन आपको एक्सटेंडेड यूज़ देता है. इसमें एक नया अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो बेहतर सिक्युरिटी और कन्वीनिएंस देता है, साथ ही एक USB-C पोर्ट भी है, जो तेज़ और ज़्यादा वर्सटाइल कनेक्टिविटी देता है.

Trending news