Jio Vs Airtel: कीमत बढ़ने के बाद देखिए किसका Prepaid Plan है सबसे सस्ता
Advertisement
trendingNow12312148

Jio Vs Airtel: कीमत बढ़ने के बाद देखिए किसका Prepaid Plan है सबसे सस्ता

Reliance Jio Vs Airtel: 3 जुलाई से लागू होने वाले नए प्लान्स में Jio के दाम 22% तक और Airtel के दाम 15% तक बढ़ जाएंगे. हालांकि, दाम बढ़ने के बावजूद आपको पहले जितना ही डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते रहेंगे. आइए देखते हैं दोनों में अब कौन सबसे सस्ते प्लान्स ऑफर कर रहा है....

 

Jio Vs Airtel: कीमत बढ़ने के बाद देखिए किसका Prepaid Plan है सबसे सस्ता

Reliance Jio और Bharti Airtel, अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. दोनों कंपनियां डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं पहले की तरह देते हुए ही अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाएंगी. 3 जुलाई से लागू होने वाले नए प्लान्स में Jio के दाम 22% तक और Airtel के दाम 15% तक बढ़ जाएंगे. हालांकि, दाम बढ़ने के बावजूद आपको पहले जितना ही डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते रहेंगे. आइए देखते हैं दोनों में अब कौन सबसे सस्ते प्लान्स ऑफर कर रहा है....

Jio Vs Airtel: 28 दिन वाले प्लान Prepaid Plans

- जियो का ₹155 वाला प्लान अब ₹189 का हो गया है, लेकिन आपको अभी भी 2GB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
- एयरटेल के ₹179 वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है, पर आपको 2GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते रहेंगे.
- जियो का ₹209 वाला प्लान ₹249 का हो गया है, ये प्लान आपको रोज 1GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देता है.
- एयरटेल के ₹265 वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है, ये भी रोज 1GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देता है.
- जियो का ₹239 वाला प्लान अब ₹299 का हो गया है. ये प्लान आपको रोज 1.5GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देता है.
- एयरटेल के ₹299 वाले प्लान की कीमत भी ₹349 हो गई है, ये भी रोज 1.5GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देता है.
- जियो और एयरटेल दोनों के ₹299 और ₹359 वाले प्लान थोड़े महंगे हो गए हैं. अब जियो का ₹299 वाला प्लान ₹349 का हो गया है और एयरटेल का ₹359 वाला प्लान ₹409 का हो गया है. दोनों ही प्लान्स रोज 1.5GB से 2GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देते हैं.
- सबसे ज्यादा डाटा देने वाले प्लान्स में जियो और एयरटेल दोनों के ₹399 वाले प्लान (रोज 3GB इंटरनेट) अब ₹449 रुपये के हो गए हैं. दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी देते हैं.

Jio Vs Airtel: 2 महीने वाले प्लान्स

- जियो और एयरटेल दोनों के ₹479 वाले प्लान अब ₹579 हो गए हैं. ये प्लान रोज 1.5GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देते हैं.
- जियो का ₹533 वाला प्लान अब ₹629 का हो गया है और एयरटेल का ₹549 वाला प्लान अब ₹649 का हो गया है. ये दोनों ही प्लान रोज 2GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS देते हैं.

Jio Vs Airtel: साल भर वाले प्लान्स

- जियो का ₹1559 वाला प्लान अब ₹1899 का हो गया है. ये 336 दिन चलता है और आपको रोज 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 24GB डाटा देता है.
- एयरटेल का ₹1799 वाला प्लान अब ₹1999 का हो गया है. ये पूरे साल (365 दिन) चलता है और आपको रोज 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 24GB डाटा देता है.
- जियो और एयरटेल दोनों के साल भर चलने वाले प्लान्स थोड़े महंगे हो गए हैं. जियो का ₹2999 वाला प्लान अब ₹3599 का हो गया है और एयरटेल का ₹2999 वाला प्लान अब ₹3599 का हो गया है. ये दोनों ही प्लान रोज 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग देते हैं, लेकिन जियो वाला प्लान रोज 2.5GB डाटा देता है जबकि एयरटेल वाला रोज 2GB डाटा देता है.

Trending news