'दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन' खरीदना चाहता हैं? इस दिन से शुरू होगी JioPhone Next की प्री-बुकिंग
Advertisement
trendingNow1974046

'दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन' खरीदना चाहता हैं? इस दिन से शुरू होगी JioPhone Next की प्री-बुकिंग

JioPhone Next की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है. इस फोन को रिलायंस कंपनी गूगल के साथ मिलकर बना रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा.

'दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन' खरीदना चाहता हैं? इस दिन से शुरू होगी JioPhone Next की प्री-बुकिंग

नई दिल्ली: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस (Reliance) इस वक्त गूगल (Google) के साथ मिलकर 'दुनिया का सबसे सस्ता' 4G स्मार्टफोन (World's Cheapest 4G Smartphone) बनाने का काम कर रही है. इस फोन की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है.

  1. अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है JioPhone Next की प्री-बुकिंग
  2. 'दुनिया का सबसे सस्ता' 4G स्मार्टफोन होने का है दावा
  3. 10 सितंबर की शाम गणेश चतुर्थी पर होगी लॉन्चिंग

अगले हफ्ते से प्री-बुकिंग!

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, जियोफोन नेक्स्ट अगले सप्ताह से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. पब्लिकेशन ने यह जानकारी अपने रिटेल सूत्रों के हवाले से दी है. ऐसी उम्मीद है कि प्री-बुकिंग को लेकर सामने आई यह टाइमलाइन सही हो सकती है क्योंकि फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होनी है. कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 44वें रिलायंस एजीएम के दौरान डिवाइस की जानकारी देते हुए इसकी लॉन्चिंग की डेट का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक में ऐसे बदलवाएं, कम खर्च में होगा ज्यादा फायदा

कितने होगी फोन की कीमत?

आपको बताते चलें कि जियोफोन नेक्स्ट रिलायंस के LYF ब्रैंड वाले स्मार्टफोन से काफी अलग होगा. जैसा कि हमने पहले बताया कि इसे गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है. यह डिवाइस खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो पहली बार स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं. जियोफोन नेक्स्ट एक पूर्ण विकसित स्मार्टफोन होगा जो गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट आदि को सपोर्ट करेगा. गौर करने वाली बात है कि रिलायंस ने अभी तक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है. सिर्फ इतना कहा है कि ये दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा. फिलहाल सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम01  है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. इसका मतलब है कि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 5,000 रुपये से कम होगी.

ये भी पढ़ें:- गाड़ी खरीदने जा रहे हो, थोड़ा रुक जाओ! सितंबर में लॉन्‍च होंगी ये धांसू 5 टॉप कार

फोन में हो सकते हैं ये फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो जियोफोन नेक्स्ट ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है. इसमें Google Camera Go ऐप है जो HDR, Night Mode और Snapchat फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. जियो का यह फोन 13MP रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है. जियोफोन नेक्स्ट हैंडसेट में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और इसमें 4G VoLTE सपॉर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है. लीक के अनुसार, डिवाइस 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Unisoc SoC द्वारा संचालित होगा.

LIVE TV

Trending news